- Home
- /
- ट्रक ने बैलगाड़ी समेत दो किसानों को...
ट्रक ने बैलगाड़ी समेत दो किसानों को रौंदा

डिजिटल डेस्क, बल्लारपुर/गोंडपिपरी (चंद्रपुर)। बल्लारपुर-आष्टी, आलापल्ली राष्ट्रीय महामार्ग स्थित ग्राम कलमना में बुधवार को सुबह साढ़े 8 बजे के दौरान एक ट्रक ने बैलगाड़ी को रौंद दिया। हादसे में दो किसानों के साथ एक बैल की मौत हो गई। दुर्घटना को बाद कलमना के नागरिकों ने राष्ट्रीय महामार्ग रोककर यातायात बंद करवा दिया। मृतकों में पुंडलिक शंकर काले (60) व अंबादास दुधकोहले (62) है। मृतकों को तत्काल मदद व मार्ग की सुरक्षा का सवाल लेकर कलमनावासियों ने महामार्ग रोककर रखा, जिससे करीब 4 घंटे तक यातायात थम गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलमना निवासी किसान व खेतिहर अपने बैलगाड़ी से खेत में जाने के लिए निकले थे। कोठारी से तेज रफ्तार से आनेवाले ट्रक क्र.एम.एच.34-ए.बी.5959 ने बैलगाड़ी को रौंद दिया। इसके बाद चालक ट्रक के साथ फरार हो गया। ट्रक जब्त कर ट्रक चालक अजय फुलचंद तिवारी को बल्लारपुर से पुलिस ने हिरासत में लिया। दरम्यान दुर्घटना में किसान पुंडलिक काले व खेतिहर मजदूर अंबादास दूधकोहले और बैलगाड़ी के एक बैल की मौत हो गई। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि शव छिन्नवििछन्न हो गए। हादसे के बारे में पता चलते ही ग्रामीण एकजुट हुए और महामार्ग रोक दिया।
Created On :   14 Oct 2021 2:12 PM IST