वर्दी का रौब दिखाकर ट्रैफिक नियम तोड़ने की कोशिश, जनाक्रोश देख मानी गलती

Trying to break the traffic rules by showing awe of the uniform, seeing the public anger, it was a mistake
वर्दी का रौब दिखाकर ट्रैफिक नियम तोड़ने की कोशिश, जनाक्रोश देख मानी गलती
ये तो गलत बात है वर्दी का रौब दिखाकर ट्रैफिक नियम तोड़ने की कोशिश, जनाक्रोश देख मानी गलती

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संविधान चौक पर एक पुलिस वाहन का चालक स्टाप लाइन के आगे जेब्रा क्रासिंग पर वाहन रोक दिया। इस दौरान वहां ट्रैफिक को सुगम बनाने की व्यवस्था में लगे जनाक्रोश संस्था के वरिष्ठ नागरिक पुलिस वाहन चालक को वाहन पीछे लेने की नसीहत दी। पहले तो उसने वर्दी का रौब झाड़ने की कोशिश की, लेकिन जब संस्था के लोगों ने उनसे कहा कि पुलिस ही जब नियम का उल्लंघन करेगी, तो नागरिक से क्या उम्मीद की जा सकती है। काफी समझाइश के बाद पुलिस वाहन का चालक वाहन को पीछे लिया। शहर में यातायात नियमों का पाठ पढ़ानेवाली शहर पुलिस ही कई बार खुद ही नियमों की अनदेखी कर बैठती है। 

संविधान चौक पर ऐसा ही कुछ नजारा शाम करीब 5.30 बजे के दरमियान देखने को मिला। इस चौराहे पर जनाक्रोश संस्था के पदाधिकारी व सदस्य यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए अपनी सेवाएं दे रहे थे। इस दौरान जेब्रा क्रासिंग पर एक पुलिस वाहन आकर रुका। पहले तो ड्राइवर ने सीनाजोरी की कोशिश की। गलती का एहसास दिलाने पर उसने पुलिस वाहन को पीछे लिया।  बेधड़क स्टाप लाइन पर रोक दिया था बस पुलिस के वाहन के जाने के बाद संविधान चौक पर शहर बस का चालक भी बेधड़क स्टाप लाइन के आगे ले जाकर बस को खड़ी कर दी। यह देखकर जनाक्रोश के लोग उसे बस को पीछे लेने के लिए कहा, जब बस का चालक बस पीछे लेता नहीं दिखा तब जनाक्रोश के लोगों ने दूर सड़क किनारे खड़े ट्रैफिक हवलदार को अावाज लगाई। अंतत: हवलदार को दौड़ लगाकर उनके पास जाना पड़ा और यातायात को सुगम बनाने के लिए जनाक्रोश की मदद करने पर मजबूर होना पड़ा। जनाक्रोश के सचिव व राष्ट्रीय रस्ता सुरक्षा सेल के सदस्य रविंद्र कासखेडीकर ने बताया कि उनकी संस्था नागपुर शहर में करीब 10 वर्ष से यातायात नियमों व कानून के पालन का शिक्षण शहर के लोगों को इसी तरह चौराहों पर खड़े होकर दे रही है। 


 

Created On :   30 Sept 2021 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story