पैंगोलिन को डीजल डालकर जलाने की कोशिश

Trying to burn the pangolin by pouring diesel
पैंगोलिन को डीजल डालकर जलाने की कोशिश
सरपंच की सूझबूझ से बची जान पैंगोलिन को डीजल डालकर जलाने की कोशिश

डिजिटल डेस्क,मुंबई। कामठी के गुमथड़ा इलाके में सड़क पर घूमते हुए सुरक्षित जगह तलाश रहे पैंगोलिन नामक प्राणी को डीजल डालकर उसे जलाकर मारने की कोशिश की गई। गांव की महिला सरपंच प्रांजल वाघ के कारण घटना टल गई और पैंगोलिन की जान बच गई। वाघ ने वाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के सचिव नितीश भांदककर को सूचित किया, जिससे उन्होंने अपनी टीम के सदस्य प्रशांत बोरकर, आकाश डाफ और प्रतीक धवड़ को भेजा। यह टीम गांव में पहुंचकर पैंगोलिन को रेस्क्यू कर उसकी जान बचाया। पश्चात उसे सेमिनरी हिल्स ट्रांजिट सेंटर के हवाले कर दिया। उल्लेखनीय है कि नागपुर में पैंगोलिन तस्करी के कुछ मामले सामने आ चुके हैं। पिछली बार ट्रेन व बस से इसे ले जाते समय पकड़ा गया था।
 

Created On :   30 Sept 2021 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story