बिजली का बिल ईवॉलेट से भरने की कोशिश में लगा 5 लाख का चूना

Trying to pay electricity bill with e-wallet, a loss of 5 lakhs took place
बिजली का बिल ईवॉलेट से भरने की कोशिश में लगा 5 लाख का चूना
ठगी बिजली का बिल ईवॉलेट से भरने की कोशिश में लगा 5 लाख का चूना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मोबाइल पेमेंट ऐप के जरिए बिजली के बिल का भुगतान करने की कोशिश में एक 31 वर्षीय व्यक्ति को 5 लाख रुपए से ज्यादा का चूना लग गया। ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति मुंबई के बोरिवली इलाके का रहने वाला है और सॉफ्टवेयर डेवलपर है। दरअसल शिकायतकर्ता ने परेशानी होने पर ईवॉलेट ऐप का कस्टमर केयर नंबर गूगल के जरिए खोजने की कोशिश की जिसके चलते वह ठगी का शिकार हो गया। शिकायतकर्ता ने शनिवार को मामले में बोरिवली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वह अपना मार्च महीने का बिजली का बिल ईवॉलेट के जरिए भरना चाहता था लेकिन वास्तविक बिल और ईवॉलेट द्वारा दिखाए जा रहे बिल में अंतर था। इसलिए उसने गूगल के जरिए ईवॉलेट कंपनी का कस्टमर केयर नंबर खोजा। जो नंबर सामने आया उस पर संपर्क करने वाले व्यक्ति ने फोन उठाकर दावा किया कि वह कंपनी के उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित ऑफिस से बोल रहा है। इसके बाद शिकायतकर्ता का भरोसा बढ़ गया क्योंकि उसे पता था कि कंपनी का ऑफिस नोएडा में ही है। इसके बाद खुद को कंपनी का कर्मचारी बताने वाले ने शिकायतकर्ता से कहा कि वे अपने मोबाइल में एनी डेस्क ऐप डाउनलोड कर लें और बाद में बैंक से जुड़ी जानकारी अपने वॉलेट में फिर से डाले इससे उनकी समस्या दूर हो जाएगी। शिकायतकर्ता ने ऐसा ही किया। लेकिन थोड़ी देर में उन्हें बैंक से फोन आया कि उनके खाते से लगातार पैसे ट्रांसफर हो रहे हैं। इसके बाद शिकायतकर्ता ने बैंक कर्मचारी को बताया कि भुगतान वे नहीं कर रहे हैं। जब तक बैंक ने भुगतान पर रोक लगाई शिकायतकर्ता के खाते से 5 लाख 6 हजार रुपए का भुगतान हो चुका था। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।  

Created On :   17 April 2022 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story