20 जनवरी से एमएसपी पर शुरु होगी तुअर की खरीदी

Tuars purchase will start on MSP from January 20
20 जनवरी से एमएसपी पर शुरु होगी तुअर की खरीदी
20 जनवरी से एमएसपी पर शुरु होगी तुअर की खरीदी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में सरकारी खरीद केंद्रों पर 20 जनवरी से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के आधार पर तुअर (अरहर) की खरीद शुरू हो जाएगी। मंगलवार को मंत्रालय में विपणन विभाग के एक अधिकारी ने  यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में फिलहाल नाफेड के माध्यम से तुअर खरीदी के लिए ऑनलाइन पंजीयन शुरू है। 

राज्य में अभी तक एमएसपी पर तुअर बेचने के लिए 57 हजार 757 किसानों ने पंजीयन करा लिया है। बीते 28 दिसंबर से ऑनलाइन पंजीयन शुरू है। राज्य सरकार ने इस बार एमएसपी पर 28 लाख क्विंटल तुअर खरीदी का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल तुअर खरीदी के लिए 213 खरीद केंद्र शुरू है लेकिन तुअर खरीद की शुरुआत होने पर केंद्रों की संख्या 300 तक पहुंच जाएगी। इन खरीद केंद्रों परकिसान तुअर को एमएसपी की राशि छह हजार प्रति क्विंटल के आधार पर बेच सकेंगे। राज्य में नाफेड महाराष्ट्र राज्य सहकारी पणन महासंघ के माध्यम से तुअर खरीदी करता है। 

Created On :   12 Jan 2021 1:51 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story