यूनिवर्सिटी में नियुक्त होंगे 4 फुलटाइम डीन , मिलेगा एक वर्ष का ही कार्यकाल

Tukadoji maharaj university will be appointed 4 full time dean
यूनिवर्सिटी में नियुक्त होंगे 4 फुलटाइम डीन , मिलेगा एक वर्ष का ही कार्यकाल
यूनिवर्सिटी में नियुक्त होंगे 4 फुलटाइम डीन , मिलेगा एक वर्ष का ही कार्यकाल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यूनिवर्सिटी में 4 फुलटाइम डीन की नियुक्ति होने जा रही है। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में करीब ढाई साल से लटकी पड़ी अधिष्ठाताओं की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद यूनिवर्सिटी ने फैकल्टी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, फैकल्टी ऑफ ह्यूमेनिटीज और फैकल्टी ऑफ इंडर डिसिप्लनिरी के अधिष्ठाताओं की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर 11 अप्रैल तक आवेदन मंगाए हैं। नए यूनिवर्सिटी अधिनियम में फैकल्टी के प्रारूप में बदलाव किया गया। पूर्व में संचालित हो रही 9 फैकल्टियों की जगह केवल चार फैकल्टी ही रखी गई। इनके अधिष्ठाताओं को फुलटाइम और वैतनिक पदभार दिया गया, लेकिन नए नियमों के मुताबिक अधिष्ठाताओं का कार्यकाल कुलगुुरु के कार्यकल से संलग्न रखा गया है। कुलगुरु का कार्यकाल पूरा होते ही अधिष्ठाताओं का कार्यकाल भी पूरा हो जाएगा। नागपुर यूनिवर्सिटी कुलगुरु डॉ.सिद्धार्थविनायक काणे आगामी करीब एक वर्ष में सेवानिवृत्त होंगे। ऐसे में नव निर्वाचित अधिष्ठाताओं को भी इतना ही कार्यकाल मिलेगा। 

दो पद रद्द करने पड़े 
बता दें कि बीते कुछ समय से  नागपुर यूनिवर्सिटी में अधिष्ठाता पद अतिरिक्त प्रभार पर चल रहा था। नए विश्वविद्यालय अधिनियम के प्रावधानों के बाद चार फुलटाइम अधिष्ठाताओं के पद यूनिवर्सिटी में निर्मित हुए हैं। बीते दिसंबर में राज्य सरकार ने यूनिवर्सिटी को इन पदों पर नियुक्ति करने की अनुमति दी थी। अब यूनिवर्सिटी कुलगुरु ने इन पदों पर नियुक्ति का एलान किया है। इसमें साइंस एंड टेक्नोलॉजी, कामर्स एंड मैनेजमेंट, ह्यूमेनिटीज और इंटर डिसिप्लिनरी फैकल्टी का समावेश है। बता दें कि राज्य सरकार ने इन पदों के बदले में प्रदेश के गैर-कृषि विश्वविद्यालयों से दो शिक्षकों के पद समाप्त करने की शर्त रखी थी, जिसके बाद नागपुर यूनिवर्सिटी ने अपने यहां गांधी विचारधारा और गणित विभाग से दो पद कम किए। यूनिवर्सिटीअधिकारियों का दावा है कि ये दोनों अतिरिक्त पद थे, जिन्हें अधिष्ठाता पद के बदले निरस्त किया गया है।

Created On :   11 March 2019 7:27 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story