कृषि मंडी में समर्थन मूल्य से तुअर खरीदी आरंभ

Turmeric purchase started in agricultural market with support price
कृषि मंडी में समर्थन मूल्य से तुअर खरीदी आरंभ
अमरावती कृषि मंडी में समर्थन मूल्य से तुअर खरीदी आरंभ

डिजिटल डेस्क अमरावती । केंद्र सरकार के समर्थन मूल्य योजना के तहत गारंटी मूल्य से तुअर खरीदी का शुभारंभ कृषि उपज बाजार समिति परिसर में किया गया। राज्य की महिला एवं बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के हाथों तुअर खरीदी का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बाजार समिति के सभापति विजय दहीकर, सचिव दीपक विजयकर, पूर्व जिप सभापति जयंत देशमुख, हरिभाऊ मोहोड़ मौजूद थे। पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि कृषि उपज बाजार समिति ने पहल करते हुए किसानों, हमाल और मजदूरों के लिए विविध उपक्रम चलाना जरूरी है। इसके अनुसार प्रस्ताव दें। आवश्यकता अनुसार कृषि मंडी में शेड व अन्य सुविधाओं की पूर्ति करवाई जाए। इस बार तुअर के लिए गारंटी मूल्य 6 हजार 300 रुपए तय किया गया है। ज्यादा से ज्यादा किसान बंधुओं का इस प्रक्रिया में समावेश किया जाए। कोई भी किसान वंचित न रहे। इसके लिए प्रयास करने के निर्देश पालकमंत्री ठाकुर ने दिए है।

नांदगांव में भी शुरू हुई खरीदी
नांदगांव खंडेश्वर ।  यहां के कृषि उपज बाजार समिति में सोमवार को नाफेड द्वारा सरकारी गारंटी मूल्य से तुअर खरीदी का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप के हाथों कांटे का पूजन किया गया। खरीदी केंद्र पर तुअर बिक्री के लिए लाने वाले प्रथम किसान संजय जेवडे का दुप्पटा व श्रीफल देकर सत्कार किया गया। किसानों से 6 हजार 300 रुपए गांरटी मूल्य से तुअर खरीदी की गई। इस अवसर पर खरीदी बिक्री संस्था के अध्यक्ष विजय पाडेकर, संचालन विलास बोरकर, नागोराव शिंदे, नीता सावदे, अक्षय पारस्कर, अमोल धवसे, नितिन इंगोले, संजय कालबांडे, राजेश जाधव, विनोद जगताप, सुनील शिरभाते, सचिन रिढे, बाजार समिति सचिव धुर्वे, देवीदास खंडार सहित अनेक किसान मौजूद थे। 

 


 

Created On :   1 Feb 2022 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story