मछली के नाम पर पार्सल में कछुए , आरपीएफ ने आरोपियों को दबोचा

Turtle in parcel in the name of fish, RPF arrested the accused
मछली के नाम पर पार्सल में कछुए , आरपीएफ ने आरोपियों को दबोचा
मछली के नाम पर पार्सल में कछुए , आरपीएफ ने आरोपियों को दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  मछली के नाम पर ट्रेन से कछुए ले जाने वाले आरोपी के खिलाफ आरपीएफ ने कार्रवाई की है। पार्सल रसीद पर कछुए की जगह रंगीन मछली का जिक्र किया गया था।  

शक के आधार पर जांच 
सोमवार को नागपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल विभाग में आरपीएफ को एक पार्सल संदिग्ध लगा। यह चेन्नई से नागपुर के लिए बुक था। इस पार्सल की रसीद पर रंगीन मछली का जिक्र था, लेकिन यह मछलियों का बॉक्स नहीं लग रहा था। ऐसे में आरपीएफ ने संयुक्त रूप से पैकेट खोला। पैकेट के अंदर दो प्लास्टिक की थैली में कछुए मिले। आरपीएफ ने इनकी पहचान के लिए वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। वन विभाग के अधिकारी डॉ.  सैयद दिलाल ने जांच की लिखित रिपोर्ट दी और कहा कि पालतू कछुए हैं। इस तस्दीक के बाद वन विभाग ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई तो नहीं की, लेकिन गलत जानकारी देने के मामले में  रेलवे अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया। आरोपी यशवंतदाव लियरलावाल (28) निवासी चंद्रपुर के खिलाफ आरपीएफ थाना में यह प्रकरण दर्ज किया गया है। 

Created On :   17 Feb 2021 6:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story