- Home
- /
- युवक की पिटाई करने वाले दो आरोपी...
युवक की पिटाई करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By - Bhaskar Hindi |22 Oct 2021 7:37 AM IST
अमरावती युवक की पिटाई करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, अमरावती । राजापेठ थाना क्षेत्र के बेलपुरा में रहनेवाले एक 24 वर्षीय युवक को बेरहमी से पीटकर चाकू से हमला करनेवाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों के पास से दो तलवारें भी जब्त की गई है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरेापी का नाम राम रमेश काकडे और शिवा उर्फ जब्बार कन्हैया शेंद्रे है। पुलिस ने बेलपुरा निवासी रामशंकर चावरे पर हमला करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 324, 504, 34 के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपियों को गिरफ्तार कर घर की तलाशी ली गई तब घटना में इस्तेमाल चाकू के साथ दो तलवारें भी बरामद हुई। घर से घातक शस्त्र बरामद होने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 4, 25 आर्म एक्ट व 135 मुंबई पुलिस कानून के तहत भी मामला दर्ज किया है।
Created On :   22 Oct 2021 1:06 PM IST
Next Story