- Home
- /
- शराब पीने के लिए वाहन चुराकर भाग...
शराब पीने के लिए वाहन चुराकर भाग रहे दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जरीपटका क्षेत्र में दोस्त से मिलने गए एक व्यक्ति का दोपहिया वाहन चुराकर भागे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम राकेश मुकुंदराव ढोके (45), जुना जरीपटका कब्रस्तान रोड और एडविन फ्रांसिस (33), दयालु सोसाइटी, जरीपटका निवासी है। आरोपियों से दोपहिया वाहन जब्त किया है। वाहन की कीमत करीब 20 हजार रुपए बताई गई है।
एक आरोपी हिस्ट्रीशीटर
आरोपी राकेश ढोके पुराना हिस्ट्रीशीटर है। उस पर कई मामले दर्ज हैं। वह पेंटिंग का काम करता है। उसने शराब के लिए अपने दोस्त एडविन के साथ मिलकर वाहन चुराया था। जरीपटका थाने में वाहन चोरी का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। पश्चात जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पांच मिनट में चुराया वाहन
पुलिस सूत्रों के अनुसार जरीपटका निवासी अंकुश रावलानी गत 17 दिसंबर को रात करीब 9.50 बजे अपना वाहन क्र.-एम.एच.-49-ए.क्यू.-2431 चौधरी चौक में खड़ा किया और दोस्त से मिलने गया। 5 मिनट के बाद वापस लौटने पर उन्हें दोपहिया वाहन दिखाई नहीं देने पर उसने जरीपटका थाने में शिकायत की।
वाहन रोका, तो स्पीड बढ़ा दी
पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया और अंकुश को साथ में लेकर चोर की तलाश में निकाली। अंकुश को सीएमपीडीआई रोड पर उसके वाहन पर जाते हुए दो लोग दिखाई दिए। पुलिस ने दोपहिया वाहन को रुकने का इशारा करते हुए चालक ने वाहन की स्पीड बढ़ा दी, लेकिन पुलिस ने वाहन का पीछा कर दोनों को धरदबोचा। नाम पूछने पर एक ने राकेश ढोके और दूसरे ने अपना नाम एडविन फ्रांसिस बताया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई कार्रवाई का नेतृत्व थानेदार नितीन फटांगरे ने किया। उप-निरीक्षक नवनाथ देवकाते, हवलदार सुनील तिवारी, पुलिस नायब लक्ष्मण चौरे, पवन यादव, सुशील महाजन व अन्य सहयोग किया।
Created On :   21 Dec 2020 12:34 PM IST