जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Two accused arrested for threatening to kill
जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
युवती और महिला ने थाने में दर्ज कराई शिकायत जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  एक युवती और महिला को जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम अक्षय संजय डोंगरे (27) राजीव नगर, एमआईडीसी और सुरेश किशन मोहनकर (50) भोसला मिलिटरी स्कूल के पास नागपुर निवासी है। अक्षय पर एमआईडीसी और सुरेश मोहनकर पर कोराडी थाने में मामला दर्ज किया गया है।

दोस्ती करने की बात की
पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय युवती गत 29 अगस्त को शाम करीब 7.30 बजे ट्रैक्टर कंपनी चौक की ओर जा रही थी। इस दौरान अक्षय ने युवती को रोका और दोस्ती करने की बात करते हुए छेड़छाड़ करने लगा। विरोध जताने पर गाली-गलौज करते हुए दोस्ती नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। युवती ने आरोपी के खिलाफ एमआईडीसी थाने में शिकायत की। थाने के उपनिरीक्ष दंडगे ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।

विरोध करने पर दी धमकी : दूसरी घटना में कोराडी पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में आरोपी सुरेश मोहनकर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 35 वर्षीय महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने गत 31 अगस्त की देर रात मौका पाकर उसके साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर कोराडी थाने के उपनिरीक्षक श्रीखंडे ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
 


 

Created On :   2 Sept 2022 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story