कामवाली बाई की मांग में सैकड़ों लोगों ने गवाएं लाखों, दो गिरफ्तार

Two accused arrested in fraud case in the name of maid in mumbai
कामवाली बाई की मांग में सैकड़ों लोगों ने गवाएं लाखों, दो गिरफ्तार
कामवाली बाई की मांग में सैकड़ों लोगों ने गवाएं लाखों, दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कामबाली बाइयों की मांग इतनी बढ़ गई है कि लोग इसके लिए अग्रिम भुगतान कर बुकिंग के लिए भी तैयार हैं। बाइयों की बढ़ती मांग का फायदा उठाकर 150 से ज्यादा लोगों से 40 लाख रुपए से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह का विरार पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। आरोपी क्विकर एप पर विज्ञापन देकर कामवाली बाई भेजने का दावा करते थे लेकिन अग्रिम पैसे लेने के बाद किसी को नहीं भेजते थे। विरार पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

शिमला से मिली थी शिकायत
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक घनश्याम आढाव ने बताया कि मामले में हमें शिमला के एक व्यक्ति ने ऑनलाइन शिकायत की थी। उसने बताया कि उन्होंने क्विकर ऐप पर 24 घंटे मेड सर्विस से जुड़ा विज्ञापन देखा था। जिसमें दावा किया गया था कि बुकिंग के बाद घर में 24 घंटे काम करने वाली नौकरानी भेजी जाएगी। इसके लिए 15 हजार रुपए एडवांस देने थे। पैसे के भुगतान के बावजूद मेड नहीं भेजी गई और आरोपियों ने पैसे भी वापस नहीं किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत ठगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की और आईपी एड्रेस, मोबाइल लोकेशन के आधार पर राज जयप्रकाश सक्सेना और अर्जुन सत्यनारायण नाईक नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सक्सेना मूल रूप से दिल्ली और  नाईक बिहार का रहने वाला है।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे 2016 से इसी तरह लोगों को बाई उपलब्ध कराने के नाम पर चूना लगा रहे थे। आरोपियों ने 150 से ज्यादा लोगों को 40 लाख रुपए चूना लगाने की बात स्वीकार की है। लेकिन पुलिस को शक है कि ठगी के शिकार हुए लोगों और ठगी गई रकम और बड़ी हो सकती है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस निरीक्षक आढाव ने बताया कि आरोपियों के हाथों ठगी के शिकार हुए लोगों की पहचान की कोशिश की जा रही है। इसके लिए आरोपियों द्वारा ठगी के लिए इस्तेमाल मोबाइल, कंप्यूटर और बैंक खाते खंगाले जा रहे हैं।

Created On :   1 Dec 2018 7:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story