- Home
- /
- चीतल का मांस समेत दो आरोपी धराए
चीतल का मांस समेत दो आरोपी धराए

डिजिटल डेस्क, बालाघाट. वन्य प्राणी चीतल का मांस समेत वन अमले ने दो आरोपियों को पकड़ा हैं। विभागीय तौर पर मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना अनुसार वन परिक्षेत्र दक्षिण लामटा के वन अमले द्वारा ग्राम डोंगरबोड़ी लामटा में दिलीप वल्द दीपचंद, आधारसिंह वल्द जयचंद दोनो निवासी डोंगरबोडी के घर से वन्यप्राणी चीतल का पका मांस एवं वन्य प्राणी पैंगोलिन खोलामंजर के साल्क की जब्ती की गई। आरोपियों की निशानदेही पर घटना स्थल से वन्यप्राणी चीतल का चमड़ा एवं सिंग, जीआई तार, खूटियां विद्युत करंट में उपयोग की गई सामग्री को जब्त कर भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन धाराओं के तहत वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं। उक्त कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन में शिवमपुरी गोस्वामी वन परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण लामटा सा. परिक्षेत्र सहायक चाचेरी ब्रजलाल यादव, परिक्षेत्र सहायक मगरदर्रा रूपसिंह परते, परिक्षेत्र सहायक चरेगांव नरेंद्र बंसोड़ वनरक्षक दिलीप कुमार बांते, कंचन खंडागले, गजेंद्र बिसेन, रजत बोपचे, हिमांशु डहरवाल, प्रशांत कुमार चौरसिया, देवांशु यादव, कमल किशोर पांडे, मनीष कुमार मिश्रा, आलोक मरकाम, अफजल कुरैशी, आशीष नेहर, यश भेरम, दीपक सेंगर एवं सुरक्षा श्रमिक का विशेष योगदान रहा।
Created On :   6 Dec 2022 6:20 PM IST