- Home
- /
- रिश्वत लेते राजस्व सहायक समेत दो...
रिश्वत लेते राजस्व सहायक समेत दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, तिवसा(अमरावती)। क्षेत्र के ले-आउट में खामी के चलते बदलाव करने के लिए तहसील कार्यालय में शिकायतकर्ता ने अपील की थी। इस पर संबंधित लिपिक ने दस्तावेज पर तहसीलदार के हस्ताक्षर लेने के लिए रुपए की मांग की। जिसके बाद लिपिक व एक कर्मचारी को 12 हजार रुपए लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार लिपिक अनिकेत रूपराव राणे व कर्मी प्रमोद ज्ञानेश्वर शिरसाट दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। तिवसा निवासी शिकायतकर्ता का मोझरी में उनकी मां के नाम पर तीन प्लाट हैं। जिसके क्षेत्रफल को लेकर दस्तावेज में गलती हुई थी। उसी गलती को सुधरवाने के लिए तिवसा कार्यलय मे शिकायतकर्ता ने आवेदन किया था। उस दस्तावेज पर संबंधित तहसीलदार के हस्ताक्षर जरूरी थे लेकिन लिपिक अनिकेत राणे व प्रमोद शिरसाट ने दस्तावेज मे बदलाव और हस्ताक्षर करवाने के लिए 15 हजार रुपए की मांग की जिसकी शिकायत एसीबी में की गई।
Created On :   30 Jun 2022 2:51 PM IST