नागपुर : एक ही नंबर के दो ट्रक सहित 2 आरोपी पकड़ाए

Two accused including two trucks of the same number arrested
नागपुर : एक ही नंबर के दो ट्रक सहित 2 आरोपी पकड़ाए
नागपुर : एक ही नंबर के दो ट्रक सहित 2 आरोपी पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, बुटीबोरी(नागपुर)।   बुटीबोरी एमआईडीसी क्षेत्र में एक ही नंबर केए-13, ए-4808 के दो ट्रक सरपट दौड़ लगाने की गुप्त सूचना एमआईडीसी बोरी पुलिस को मंगलवार की दोपहर करीब 12.30 बजे मिली। इसके आधार पर पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त किया। वहीं मामले में लिप्त आरोपी जागिर अब्बास दादू साहब उर्फ दाऊद सैयद (41) और साजिद अब्दुल सत्तार शेख  (44) दोनों बंगलुरु निवासी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, टाटा आयसर-1109 वाहन क्रमांक  केए-13, ए-4808 एक ट्रक एमआईडीसी की स्नेहल फार्मा कंपनी के सामने खड़ा था। वहीं दूसरा ट्रक एलएंडटी कंपनी के सामने मिला। पकड़ा गया ट्रक चेसिस नंबर 46403 जेआरए 737326 लोहे का स्क्रैप करीब 3.50 टन माल लेकर बुटीबोरी पहुंचा। दूसरे ट्रक चेसिस क्रमांक एमएटी416403ए 7 बी06513 में भी करीब 3.50 लोहे का स्क्रैप था। पुलिस ने कुल 39,83,700 रुपए का माल जब्त किया।

दोनों एक ही नंबर के ट्रक बंगलुरु से बुटीबोरी आए थे। दोनों ट्रक का माल एक ही ट्रक मंे 7 टन माल जमा किया, फिर एक ट्रक खाली हुआ तो उसमें  बुटीबोरी एमआईडीसी एलएंडटी कंपनी का स्क्रैप माल तकरीबन 30 टन भरा गया और फिर ट्रक का वजन करके एक ही नंबर के ट्रक होने से 7 टन वजन दिखाकर 30 टन माल की धोखाधड़ी की योजना थी। इससे पहले भी कई बार इस तरह किए जाने की जानकारी मिली है। मामले का मास्टर माइंड पकड़ाने के बाद दी राज खुलेगा। 7 टन माल दिखाकर 30 टन का माल जालना महाराष्ट्र  लेकर जाने का प्लान था। आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 420,34 के तहत मामला दर्ज किया गया। न्यायालय में पेश करने के बाद 3 दिन की रिमांड पर भेजा गया। आगे की जांच बुटीबोरी एम आईडीसी के पुलिस इंस्पेक्टर मारुति मुलुक के मार्गदर्शन में हवलदार शैलेंद्र नागरे, किशोर डेकाटे कर रहे हैं। 
 

Created On :   18 Feb 2021 1:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story