बंद मकानों को निशाना बनानेवाले दो गिरफ्त में 

Two arrested for targeting locked houses
बंद मकानों को निशाना बनानेवाले दो गिरफ्त में 
अमरावती बंद मकानों को निशाना बनानेवाले दो गिरफ्त में 

डिजिटल डेस्क, वरूड़ (अमरावती)। वरुड़ थाना क्षेत्र के बंद मकानों को निशाना बनाकर सेंधमारी करने वाले दो आरोपियों को ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम वरुड़ के यावलकर पेट्रोल पंप के पीछे रहने वाले वैभव बबनराव निस्वादे (30) और डाकघर के पास रहने वाले शुभम अरुण कपले (30) है। बताया जाता है कि वरुड़ निवासी प्रशांत वामनराव भोसले किसी काम से घर को ताला लगाकर बाहरगांव गए थे तभी उनके घर के ताले तोड़कर लैपटॉप, नकद राशि, सोने के आभूषण सहित कुल 31 हजार 700 रुपए का माल चोरी हो गया था। मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद वरुड़ पुलिस जांच में जुटी थी। 
वरुड़ व मोर्शी थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चेारी की घटनाओं में इजाफा हुआ था। इस कारण ग्रामीण अपराध शाखा का दल भी आरोपियों की तलाश में था। शुक्रवार 1 अप्रैल को पुलिस को पता चला कि प्रशांत भोसले के यहां हुई चोरी में वैभव निस्वादे व उसके साथी का हाथ है। वह चोरी का लैपटॉप बिक्री करने के लिए मोर्शी बस स्थानक के पास दोपहिया वाहन से पहंुचे तब पुलिस के दल ने जाल बिछाकर इन दोनेां आरोपियों को पकड़ लिया। उनके पास से चोरी का माल सहित नकद राशि कुल 1 लाख 34 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया गया है। इन आरोपियों ने अब तक 3 चोरी की कबूल की हैं। इन अारोपियों से और भी चोरी की घटना उजागर होने की संभावना जताई गई है। आरोपियों को वरुड़ पुलिस के हवाले कर दिया है। 

 
 
 
 
 

Created On :   2 April 2022 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story