नशीली दवाइयों की तस्करी मामले में दवा विक्रेता समेत दो गिरफ्तार

Two arrested including drug dealer in drug smuggling case
नशीली दवाइयों की तस्करी मामले में दवा विक्रेता समेत दो गिरफ्तार
कार्रवाई नशीली दवाइयों की तस्करी मामले में दवा विक्रेता समेत दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  अमरावती से मध्यप्रदेश के खंडवा में नशीली दवाइयों की तस्करी करने के मामले में मध्यप्रदेश की खंडवा पुलिस ने शहर के पटवा चौक परिसर के एक दवा विक्रेता समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मध्यप्रदेश पुलिस ने यह कार्रवाई अमरावती आकर की।  गिरफ्तार आरोपियों में एक का इतवारा बाजार परिसर में किराना का गोदाम है। मध्यप्रदेश पुलिस की इस कार्रवाई से  अमरावती का अन्न व औषधि प्रशासन विभाग पूरी तरह से अनभिन्न दिखाई दिया। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों का नाम कपिल साहू और अशोक नागवानी बताया गया है। कपिल साहू की शहर के पटवा चौक पर ओम मेडिकल नाम से दवा दुकान है।  अशोक नागवानी का इतवारा बाजार परिसर में किराना का गोदाम है।   दोनों मेलघाट से बुर्हाणपुर के रास्ते खंडवा में नशीली दवाइयों की तस्करी कर वहां ऊंचे दामों में बेचा करते थे। मध्यप्रदेश की खंडवा पुलिस काे खुफिया जानकारी के आधार पर जब इस नशीली दवाई सप्लाय करनेवाले रैकेट का पता चला तब मध्यप्रदेश के पदम नगर और मुखट पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया । इन आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर खंडवा पुलिस का एक दल शनिवार को अमरावती पहुंचा और उन्होंने सबसे पहले अशोक नागवानी को हिरासत में लिया। अशोक नागवानी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने पटवा चौक, मसानगंज परिसर में रहनेवाले कपिल साहू को भी गिरफ्तार किया। दोनों को लेकर खंडवा पुलिस शनिवार रात को ही अमरावती से रवाना हुई।  

Created On :   8 Sept 2022 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story