- Home
- /
- चंदा जमा करनेवाले मुस्तीक अहमद समेत...
चंदा जमा करनेवाले मुस्तीक अहमद समेत दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। उमेश कोल्हे की हत्या को लेकर चंदा जमा करनेवाले मुस्तीक अहमद और मुख्य आरोपी इरफान को शहर से भगानेवाला ड्राइवर अब्दुल अरबाज को एनआईए ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जिन्हें 7 अगस्त तक ट्रांजिट रिमांड में रखने के आदेश दिए है। कोल्हे हत्याकांड में अब आरोपियों की संख्या 7 से बढ़कर 9 हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक नूपुर शर्मा के समर्थन में उमेश कोल्हे की नियोजित तरीके से हत्या की थी। इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपी गई। हत्या को एक माह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन एनआईए अभी भी इस मामले में बारीकी से जांच करने में जुटी है। तीन दिन पहले ही शहर में दाखिल होकर अलग-अलग जगह पर छापामार कार्रवाई की लेकिन उमेश कोल्हे की हत्या को लेकर चंदा जमा करनेवाला आरोपी मुस्तीक अहमद अब्दुल रशीद (41, ट्रांसपोर्ट नगर) और इरफान को अमरावती से भगानेवाला चालक अब्दुल अरबाज अब्दुल सलीम (23, लालखड़ी) को मंगलवार की दोपहर गिरफ्तार किया गया है। जिनसे घंटों तक एनआईए के चार अफसरों ने कड़ी पूछताछ की। दोनों गिरफ्तार आरोपियोंं को बुधवार की दोपहर अपराध शाखा पुलिस के कड़े बंदोबस्त में अदालत लाया गया। जिन्हें 7 अगस्त तक ट्रांजिट रिमांड में रखने के आदेश दिए गए है। 7 अगस्त के पूर्व एनआईए को मुंबई के अदालत में पेश करना होगा। अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। लेकिन संख्या अब 9 तक पहुंच चुकी है। वहीं मामले में 10वां आरोपी फिरोज शमीम पुलिस और एनआईए के गिरफ्तारी से कोसो दूर है।
Created On :   4 Aug 2022 1:01 PM IST