रिश्वत मांगनेवाले वलगांव के पीएसआई समेत दो हिरासत में

Two arrested including PSI of Valgaon who sought bribe
रिश्वत मांगनेवाले वलगांव के पीएसआई समेत दो हिरासत में
अमरावती रिश्वत मांगनेवाले वलगांव के पीएसआई समेत दो हिरासत में

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मवेशी व्यवसायी से रिश्वत मांगनेवाले वलगांव के पुलिस उपनिरीक्षक व एक निजी व्यक्ति को एसीबी के दल ने हिरासत में लिया है।  जानकारी के मुताबिक हिरासत में लिए गए पुलिस उपनिरीक्षक का नाम अय्यूब शेख है।  बताया जाता है कि मवेशी व्यवसायी शिकायतकर्ता से उपनिरीक्षक अय्यूब  शेख ने किसी मामले को सुलझाने के लिए रिश्वत मांगी थी। तीन दिन पूर्व मांगी गई रिश्वत की रकम गुरुवार को देना तय हुआ था। पीएसआई अय्यूब शेख का गुरुवार को साप्ताहिक अवकाश था और वह रिश्वत मिलने के इंतजार में था।  दूसरी तरफ शिकायतकर्ता ने एसीबी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के आधार पर एसीबी के दल ने जाल बिछाकर रिश्वत की रकम लेने के पूर्व उपनिरीक्षक अय्यूब शेख और उसके एक अन्य निजी साथी को कब्जे में ले लिया। रात 10 बजे तक एसीबी कार्यालय में लाने के बाद पीएसआई और उसके साथी से पूछताछ जारी थी। समाचार लिखे  जाने तक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी थी। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। 
 

Created On :   5 Aug 2022 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story