- Home
- /
- स्वच्छता के लिए कामठी नप को दो...
स्वच्छता के लिए कामठी नप को दो पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी शहर को उत्कृष्ट कार्य एवं प्रभावशाली ढंग से स्वच्छता अभियान को चलाने के लिए केंद्र सरकार ने थ्री स्टार नामांकन के दो पुरस्कार दिए हैं। शहर व आवास विकास मंत्रालय सचिव दुर्गा मिश्रा के हाथों कामठी के नगराध्यक्ष मो. शाहजहां शफाअत अंसारी को मानचिह्न प्रदान किया गया, जो कामठी वासियों के लिए गर्व का विषय है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में महाराष्ट्र राज्य में 11वां क्रमांक हासिल किया है। इसी प्रकार जीएफसी में 9वां क्रमांक और महाराष्ट्र राज्य सहित 5 राज्यों को मिलाकर वेस्ट जोन में 13वां क्रमांक मिला है। पिछले वर्ष कामठी नगर परिषद 443वें क्रमांक पर था।
इनका रहा योगदान : नगराध्यक्ष ने पांच वर्ष के कार्यकाल में अनेक विकास कार्यों को अंजाम देकर उपलब्धि हासिल की है। इसमें विशेषकर मुख्याधिकारी संदीप बोरकर सहित सभी पार्षद व कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर मुख्याधिकारी, न.प. उपाध्यक्ष अहफज अहमद, नगरसेविका वैशाली मावटकर, स्वास्थ्य निरीक्षक विजय मेथिया, अधीक्षक अवि चौधरी, वरिष्ठ लिपिक प्रदीप भोकरे, सीसी को-ऑर्डिनेटर अमोल कारवटकर प्रमुखता से उपस्थित थे।
Created On :   21 Nov 2021 5:48 PM IST