- Home
- /
- झाड़ियों में पड़े दो बम फटे,...
झाड़ियों में पड़े दो बम फटे, घेराबंदी के बाद भी थमीं नहीं लपटें

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया से लगी लांग प्रूफ रेंज में दोपहर के वक्त बड़ा हादसा होते-होते बचा। जानकारी के अनुसार एलपीआर में रोज की तरह बमों की टेस्टिंग की जा रही थी। दोपहर में रेंज के एक हिस्से में धुआं निकलने लगा। आयुध कर्मी उस ओर बढ़े इतने में ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। एलपीआर कंट्रोल से फायर ब्रिगेड बुलाई गई, लेकिन जब तक दमकल कर्मी पहुंचते आग काफी बढ़ गई। दमकल कर्मियों ने तत्काल ओएफके से मदद मांगी। कुछ देर बाद ही एक और टैंकर मौके पर पहुंच गया। अब दो तरफ से आग की लपटों पर पानी की बौछार की जाने लगी, लेकिन इससे भी कुछ ज्यादा फायदा नहीं हुआ।
COD से एक और गाड़ी
आग के बढ़ते दायरे को देखते हुए आयुध कर्मियों में हड़कंप मचने लगा। वहीं दमकल कर्मियों की सांसें भी बढ़ने लगीं। आखिरकार, अधिकारियों ने सेंट्रल आॅर्डनेंस डिपो से मदद मांगी। COD से तत्काल एक दमकल वाहन को रवाना किया गया। अब चार टैंकरों से आग पर चौतरफा वार किया जाने लगा। आग को पूरी तरह शांत करने में तकरीबन ढाई घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।
इतना तपा बम कि फट गया
एलपीआर में टेस्ट होने वाले बम कभी कभार बगैर विस्फोट के भी रह जाते हैं। रेंज के एक हिस्से में पड़े ऐसे ही एक बम तक लपटें पहुंच गईं। बम का बाहरी खोल एक हद तक गर्म हुआ और उसमें विस्फोट हो गया। इस दौरान दो कर्मचारी विस्फोट के पास ही थे।
आयुध कर्मियों में हड़कंप
भीषण धमाके के साथ जैसे ही बम फटा, आयुध कर्मियों में हड़कंप मच गया। धूल का गुबार शांत होने के बाद पता चला कि बम के काफी करीब रहे दमकल कर्मी मदन मोहन और रविकांत पांडे सुरक्षित हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए रवाना किया गया।
बाल-बाल बचे दो आयुध कर्मी, एलपीआर में भीषण हादसा
दोपहर के तकरीबन 11: 45 बजे रहे होंगे, एलपीआर में टेस्टिंग के दौरान बम का अवशेष झाड़ियों में जा गिरा। चंद पलों में ही आग की लपटें उठने लगी। फायर ब्रिगेड को खबर की गई। कुछ मिनटों में ही पानी की बौछारें शुरू हो गईं, लेकिन आग पर कोई खास असर नहीं पड़ा। ओएफके और फिर सीओडी से मदद मांगी गई। इसी बीच झाड़ियों में पहले से पड़ा बम गर्म होने के साथ ही ब्लास्ट हो गया। बेहद नजदीक खड़े दो सुरक्षा कर्मी बाल-बाल बच गए।
Created On :   8 April 2018 6:34 PM IST