- Home
- /
- रिमांड होम से भागे दो बाल अपराधी,...
रिमांड होम से भागे दो बाल अपराधी, सुरक्षा पर सवाल

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती शहर का मध्यवर्ती जिला कारागृह के साथ ही अब बाल अपराधियों को जहां रखा जाता वह रिमांड होम भी सुरक्षित नहीं है। शहर के रुक्मिणी नगर परिसर स्थित शासकीय बाल सुधारगृह से दो बाल अपराधी भागने में सफल हो गए। दोनों बहुत शातिर अपराधी रहने के कारण उनके भागने की शिकायत मिलते ही फ्रेजरपुरा थाना पुलिस की नींद उड़ गई थी। रिमांड होम से भागे हुए दोनों बाल अपराधी यह चोरी और सेंधमारी की घटनाओं में लिप्त रहने की जानकारी मिली है। इसमें से एक आरोपी को देर रात फ्रेजरपुरा पुलिस ने ही होटल ग्रैंड महफिल के पास से दबोचने में सफलता हासिल की है। इस रिमांड होम के केयर टेकर प्रशांत मधुकर साखरे (48, अशोक नगर, नईबस्ती, बडनेरा) ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज की।
जानकारी के अनुसार स्थानीय फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में लगभग 9 महीने पहले विद्यापीठ रोड पर स्थित एक काॅलोनी से कार चोरी हुई थी। इस चोरी की घटना के मामले में पांच दिन पहले फ्रेजरपुरा पुलिस ने एक बाल अपराधी को गिरफ्तार किया था। उसने अपने मित्र की मदद से यह कार चुराकर वह यवतमाल में 10 हजार रुपए में गिरवी रखी थी। इस मामले में प्रशांत नगर परिसर में रहनेवाले इस बाल अपराधी को भातकुली पंचायत समिति के शासकीय निवास से बाल न्याय मंडल के आदेश पर इस रिमांड होम में भेजा गया था। इसी तरह पिछले सप्ताह यहां के खत्री कॉम्प्लेक्स की कुछ दुकानों में चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक बाल अपराधी को गिरफ्तार किया था। इस बाल अपराधी को भी पूछताछ के बाद कोतवाली पुलिस ने रुक्मिणी नगर के किसी रिमांड होम में भेज दिया था। रविवार 21 अगस्त को दोपहर 1.45 बजे के दौरान शौच के लिए जाने का बहाना कर दोनों रिमांड होम से भाग गए। इस मामले में पुलिस ने धारा 224, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में इस बाबत शिकायत दर्ज होने के बाद फ्रेजरपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की थी। उसमें से एक बाल अपराधी देर रात होटल ग्रैंड महफिल परिसर से हिरासत में लिया गया।
Created On :   23 Aug 2022 1:27 PM IST