चुनाव के लिए नागपुर को मिलीं अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियां

Two companies of paramilitary forces met nagpur for election
चुनाव के लिए नागपुर को मिलीं अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियां
चुनाव के लिए नागपुर को मिलीं अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस आयुक्त डॉ. भूषणकुमार उपाध्याय ने कहा कि जिले में 82 मतदान केंद्र क्रिटिकल हैं और चुनाव प्रबंधन के लिए केंद्र से अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियां मिली हैं। सीआरपीएफ व सीआईएसएफ की एक-एक कंपनी शहर पुलिस के सहयोग के लिए मिली है। चुनावी बंदोबस्त में 700 पुलिस कर्मचारी-अधिकारी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा 15 सौ होमगार्ड भी तैनात किए जाएंगे। 

जगह-जगह चेक पोस्ट बनाए जाएंगे
सीपी डा. उपाध्याय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी। वांटेड अपराधियों की सूची तैयार हो रही है। चुनाव के दौरान अपराधियों को तड़ीपार करने की भी कार्रवाई होगी। जिले से लगी पड़ोसी राज्य की सीमा को देखते हुए जगह-जगह चेक पोस्ट बनाए जाएंगे। हर चेक पोस्ट पर वाहनों की तलाशी होगी। सेक्टर आफिसर की अगुवाई में पुलिस स्क्वॉड पेट्रोलिंग कर वाहनों की तलाशी लेगी। मध्यप्रदेश के अधिकारियों के साथ मिलकर शीघ्र ही समन्वय समिति की बैठक होगी। शराब व पैसे बांटनेवालों की धर-पकड़ के लिए कई कदम उठाए गए हैं।  आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत 1950 नंबर या सी विजिल एप पर की जा सकती है। राज्य आरक्षी पुलिस बल की कंपनी अभी नहीं मिली, लेकिन चुनाव के लिए शीघ्र ही ये कंपनियां भी मिल जाएंगी। इस बीच कर्मचारियों की छुटि्टयां भी स्थगित कर दी गई है।

Created On :   12 March 2019 10:10 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story