नागपुर में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के दो केंद्र बढ़े

Two constituencies of graduate constituency elections increased in Nagpur
नागपुर में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के दो केंद्र बढ़े
नागपुर में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के दो केंद्र बढ़े

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र विधान परिषद के नागपुर विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के 2 मतदान केंद्र बढ़े हैं। अब 322 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी। सबसे ज्यादा 164 मतदान केंद्र नागपुर जिले में हैं। 2 लाख 6 हजार मतदाता वोटिंग करेंगे। वोटरों की संख्या बढ़ने व कोरोना संक्रमण को देखते हुए  2 सहायक मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं। 1 दिसंबर को वोटिंग होगी आैर 3 दिसंबर को मतगणना होगी। 

नागपुर समेत वर्धा, चंद्रपुर, गड़चिरोली, भंडारा व गोंदिया जिले के वोटर मतदान करेंगे। कोविड-19 की सूचना व गाइडलाइन पर अमल करते हुए काम किया जा रहा है। नागपुर जिले में दो मतदान केंद्र बढ़े हैं, जिसमें सक्करदरा मतदान केंद्र क्रमांक 80 व अयोध्या नगर मतदान केंद्र क्रमांक 104 शामिल है। जिले में अब मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 164 हो गई है। भंडारा जिले में 31, गोंदिया जिले में 21, वर्धा जिले में 35, चंद्रपुर जिले में 50 व गड़चिरोली जिले में 21 केंद्र है। यह जानकारी उपजिला चुनाव अधिकारी मिनल कलसकर द्वारा दी गई
 

Created On :   27 Nov 2020 11:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story