औरंगाबाद जेल के दो कोरोना पाजिटिव कैदी फरार

Two Corona positive prisoners of Aurangabad jail absconded
औरंगाबाद जेल के दो कोरोना पाजिटिव कैदी फरार
औरंगाबाद जेल के दो कोरोना पाजिटिव कैदी फरार

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। स्थानीय हर्सूल जेल में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 29 कैदियों का किलेअर्क परिसर स्थित छात्रावास में इलाज किया जा रहा था। इनमें से दो कैदी रविवार देर रात डॉक्टराें की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गए। पुलिस नाकाबंदी करके उनकी तलाश में चारों ओर हाथ-पांव मार रही है, लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चला है। जेल अधीक्षक हीरालाल जाधव ने इन दोनों कैदियों के फरार होने की शिकायत शहर के बेगमपुरा पुलिस स्टेशन में सोमवार सुबह दर्ज कराई है। फरार कैदियों के नाम अकरम खान गयास खान व सैयद कैफ सैयद असद हैं। पुलिस दोनों कैदियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

बताया जा रहा है कि हर्सूल जेल के 29 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें एक कमरे में दो-दो लोगों के हिसाब से रखकर इलाज किया जा रहा था। इनके साथ रहने वाले अन्य कैदियों को सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए जेल में ही एकांतवास में रखा गया था। रविवार रात को जटवाड़ा निवासी 27 वर्षीय अकरम खान व नेहरु नगर, कटकटगेट निवासी 24 वर्षीय सैयद कैफ ने छात्रावास में कोरोना के डर के चलते कम पुलिस कर्मियों की तैनाती का फायदा उठाया और कमरे की खिड़की तोड़कर फरार होने की योजना बनाई। उन्होंने देखा कि रात में पुलिस की गश्त और कम हो जाती है। अकरम व कैफ काे छात्रावास की दूसरी मंजिल पर रखा गया था। इसलिए उन्होंने रविवार रात दस बजे के बाद खिड़की सरिये निकाल दिए और उन्हें ओढ़ने व बिछाने के लिए दी गईं बेडशीट को एक दूसरे से बांधकर नीचे उतर गए और भाग खड़े हुए। उन्हें इस तरह जाते देख लोगों को शक हुआ तो उन्होंने उनसे पूछताछ की। इस पर अकरम व कैफ ने यह कहकर उन्हें बरगलाया कि वे पुलिस की पिटाई से बचकर भाग रहे हैं। लेकिन, लोगों को उनकी बात पर यकीन नहीं हुआ और उन्होंने पुलिस नियंत्रण कक्ष को इसकी जानकारी दी जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और कैदियों के फरार होने की जांच की तथा चारों ओर नाकाबंदी कर जाल बिछाया। 

Created On :   8 Jun 2020 9:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story