- Home
- /
- पिस्टल लेकर घूम रहे दो बदमाश...
पिस्टल लेकर घूम रहे दो बदमाश गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दो बदमाशों को पुलिस ने कॉटन मार्केट के पास आदर्श नगर झोपड़पट्टी में नाले के पास से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इसमें सागर मुन्नालाल गौर (22) कांजी हाउस के पास, कॉटन मार्केट और लखन सेवकराम रायकवार (22) आदर्श नगर झोपड़पट्टी, गणेशपेठ (मूल रूप से खंडवा मध्य प्रदेश) निवासी शामिल हैं। दोनों से मैगजीन के साथ दो पिस्टल बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 60 हजार रुपए बताई गई है। अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 1 ने कार्रवाई कर दोनों युवकों गणेशपेठ पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2012 में जरीपटका थाने में हत्या के एक मामले में सागर गौर के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ था। उस समय वह नाबालिग था। यह कार्रवाई 15 दिसंबर की है।
एक साल पहले दोनों बने करीबी दोस्त
लखन सेवकराम करीब एक साल पहले नागपुर आया था। कॉटन मार्केट में सागर भी सब्जी बेचता है। लखन नल फिटिंग का काम करता है। रात के समय वह अपने बहनोई के सब्जी के हाथठेले पर सोने जाया करता था। इस दौरान उसकी सागर गौर से दोस्ती हो गई। सागर आपराधिक छवि वाला है। उसने लखन को भी अपने साथ शामिल कर लिया। सागर ने ही लखन को पिस्टल दे रखी थी। सागर ने यूनिट 1 के दस्ते को बताया कि यह दोनों पिस्टल उसके मामा गणेश की है। गणेश की वर्ष 2016 में कॉटन मार्केट इलाके में हत्या कर दी गई थी। सागर की यह बात पुलिस के गले के नीचे नहीं उतर रही है कि पिस्टल उसके मामा ने दी होगी। यूनिट 1 के पुलिस निरीक्षक विजय तलवारे, सहायक पुलिस निरीक्षक संकेत चौधरी, गणेश पवार, उपनिरीक्षक धर्मदास सावरकर, हवलदार आनंद यादव, संतोषसिंग ठाकुर, आशीष ठाकरे व अन्य ने कार्रवाई की।
Created On :   17 Dec 2020 1:14 PM IST