दो बेटियों को स्कूल छोड़ने जा रही थी मां, मालगाड़ी की चपेट में आए तीनों

Two daughter and mother accident from train in katni district
दो बेटियों को स्कूल छोड़ने जा रही थी मां, मालगाड़ी की चपेट में आए तीनों
दो बेटियों को स्कूल छोड़ने जा रही थी मां, मालगाड़ी की चपेट में आए तीनों

डिजिटल डेस्क कटनी। सुबह सुबह अपनी दो बेटियों को स्कूल छोडऩे जा रही एक महिला माल गाड़ी की चपेट में आ गई जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दोनों बेटियों को काफी चोटें पहुंची जिसमें बड़ी बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही हँ ।
स्कूल जा रही थी
 कटनी-बीना रेल खंड में मझगवां फाटक के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से बच्चियों के सामने ही मां की महिला की मौत हो गई और दोनों स्कूली बच्चियां भी घायल हो गईं जिसमें एक की हालत गंभीर बताई गई है। घटना सोमवार प्रात: सुबह 10 बजे की है। जानकारी के अनुसार कुठला निवासी संगीता पटेल पत्नी राजेश पटेल (28) अपनी पुत्रियों प्रिया (8) एवं प्राची (4) को लेकर स्कूल जा रही थी। मुड़वारा रेलवे स्टेशन से महज एक किलोमीटर दूर मझगवां फाटक के पास जब वह बच्चियों के साथ रेल टे्रक पार कर रही थी उसी समय बीना की ओर से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गई। जिससे समिता की मौत हो गई। उसी मालगाड़ी से घायल महिला एवं बच्चियों को मुड़वारा स्टेशन लाया गया, जहां से जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि छोटी बेटी प्रिया गंभीर रूप से घायल है और बड़ी बेटी प्राची को भी चोटें आई हैं। बच्चियों के पास से नया पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल लाल बहादुर शास्त्री वार्ड कुठला कटनी का आई कार्ड मिला है। प्रिया कक्षा दूसरी एवं प्राची केजी-1 की छात्रा है।
पत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार प्रात: सुबह 10 बजे क कुठला निवासी संगीता पटेल पत्नी राजेश पटेल (28) अपनी पुत्रियों प्रिया (8) एवं प्राची (4) को लेकर स्कूल जा रही थी। मुड़वारा रेलवे स्टेशन से महज एक किलोमीटर दूर मझगवां फाटक के पास जब वह बच्चियों के साथ रेल टे्रक पार कर रही थी । वह संभवत: जल्दबाजी में थी और मालगाड़ी की स्पीट पर वह ध्यान नहीं दे पाई जिससे यह हादसा हो गया ।

 

Created On :   12 March 2018 2:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story