- Home
- /
- बेटियों ने पिता को दी मुखाग्नि,उच्च...
बेटियों ने पिता को दी मुखाग्नि,उच्च पद पर हैं आसीन

डिजिटल डेस्क सिवनी । बेटों से बेटियां किसी भी मायने में कम नहीं हैं। संस्कार और शिक्षा की यह बात रुढिय़ों को काटकर आगे निकल गई है। इसकी बानगी सिवनी में देखने को मिली जहां बेटियों ने पिता का दाह संस्कार कर बेटे की रुढिय़ों को तोड़ा है। न केवल बेहतर शिक्षा और संस्कार के साथ बेहतर शिक्षा और संस्कार के साथ अफसर बन बेटियों ने पिता का सपना पूरा किया है बल्कि अंतिम संस्कार कर बेटे की कमी को भी दूर कर दिया। समाज के लोकाचार को झुठलाती ये तस्वीरें सिवनी मुख्यालय की हैं जहां बेटियों ने पिता का अंतिम संस्कार किया।
बेटियों को दिलाई उच्च शिक्षा
मामला सिवनी जिला मुख्यालय का है जहां के रहने वाले रिटायर्ड प्राचार्य आरएस तुमराम का निधन गुरूवार की शाम को हो गया। तुमराम की पांच पुत्रियां हैं और पुत्र नहीं है। पिता ने पुत्रियों को पुत्र की तरह ही पाला था। ऐसे में अब पिता की अंतिम यात्रा में बेटियों के सामने पिता के अंतिम संस्कार का सवाल था। शुक्रवार को जब उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई तो उनकी पांचो पुत्रियों ने उन्हें कन्धा दिया और मोक्षधाम पहुंची। जहां तुमराम के बड़े दामाद कैलाश सिंह ठाकुर के साहयोग से पांचो बेटियो ने नम आंखों से अपने पिता को मुखाग्नि दी और पुत्र के धर्म का पालन किया।
मां है सेवानिवृत्त कर्मचारी
आरएस तुमराम की धर्म पत्नी शकुंतला वन विभाग में पदस्थ थीं जो अब सेवानिवृत हो चुकी हैं। तुमराम दंपति को इस बात का मलाल कभी नहीं रहा कि उनके कोई पुत्र नहीं है। उन्होंने अपनी पांचो पुत्रियों को बेहतर शिक्षा दी। उनकी बड़ी पुत्री कल्पना गृहणी हंै जबकि ज्योत्सना छिंदवाड़ा में पीडब्ल्यूडी में सब इंजीनियर हैं। तीसरी पुत्री पूनम भोपाल में विद्युत विभाग में डिप्टी जनरल मैनेजर हैं। जबकि वैशाली ने एमबीए किया है। सबसे छोटी पुत्री ऊर्जा ने कानून की डिग्री हासिल की। पुत्र की तरह पुत्रियों को सारे अधिकार देने वाले श्री तुमराम को जब पुत्रियों ने मुखाग्नि दी तो पूरा माहौल गमगीन हो गया।

.jpeg)
Created On :   13 April 2018 5:29 PM IST