- Home
- /
- ऑटो रिक्शा और दोपहिया की टक्कर में...
ऑटो रिक्शा और दोपहिया की टक्कर में दो मृत, एक गंभीर

डिजिटल डेस्क, तिवसा (अमरावती)। कारंजा घाड़गे के समीप पालोरा फाटा के पास सोमवार शाम को विपरीत दिशा से आ रहे ऑटाे रिक्शा चालक ने अपने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए दोपहिया सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल दोपहिया सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार एक यात्री ने अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में दम तोड़ दिया, तो अन्य एक की हालत गंभीर बनी है। मृतक का नाम तहसील के ममदापुर निवासी सागर उर्फ वैभव बालकृष्ण लवणकर बताया गया है। समाचार लिखे जाने तक ऑटो में सवार यात्री का नाम पता नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि ऑटो चालक शराब के नशे में धुत था तथा वह अपने रिश्तेदार के साथ इंदरमारी से पार्टी कर के आ रहा था।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को सागर लवणकर यह अपने तीन साथी दिनेश बोबड़े, प्रकाश बाभुलकर व सार्थक बाभुलकर के साथ दोपहिया क्रमांक एमएच-27-जीजे-8952 से बैल खरीदी करने गया हुआ था। बैल बाजार से वापस लौटते समय पालोरा फाटा के पास विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो रिक्शा एमएच32-बी-7254 के चालक ने दोपहिया को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोपिहया सवार वैभव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसके बाइक पर सवार उसका साथी प्रकाश बाभुलकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं ऑटो रिक्शा में सवार एक यात्री की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद ऑटो चालक वाहन को छोड़कर मौके से भाग गया। घायल ऑटो पैसेंजर को पहले कारंजा सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया बाद में उसे अमरावती ग्रामीण अस्पताल रेफर किया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सागर के साथ पिछली सीट पर बैठे प्रकाश बाभुलकर का इलाज अमरावती स्थित निजी अस्पताल में किया जा रहा है।
Created On :   15 March 2022 2:33 PM IST