- Home
- /
- करंट से दो की मौत, काम के दौरान...
करंट से दो की मौत, काम के दौरान हादसे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बिजली के करंट से दो लोगों की मौत हो गई। हादसे मंगलवार को हिंगना और सोनेगांव थानांतर्गत हुए हैं। प्रकरणों को आकस्मिक मृत्यु के तौर पर दर्ज किया गया है।
विद्युत विभाग में था कार्यरत
पुलिस के अनुसार मूलत: चंद्रपुर जिले के चिमूर वर्तमान में कान्होलीबारा निवासी अभय दिवाकर निकाडे (24) अस्थायी तौर पर बिजली विभाग में बतौर इलेक्ट्रिशियन कार्यरत था। मंगलवार को हुई बेमौसम बारिश के कारण रात 10.30 बजे परिसर की बिजली गुल हो गई थी। इस कारण अभय महावितरण के कान्होलीबारा स्थित सबस्टेशन में बिजली के खंभे पर चढ़कर दुरुस्ती का काम कर रहा था। उस दौरान गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो रही थी। इस दौरान विद्युत आपूर्ति जारी होने से अभय को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके पिता पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। सूचना मिलते ही सहायक उपिनरीक्षक घुगे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रकरण दर्ज किया गया है।
सोनेगांव क्षेत्र की घटना
इसी तरह दूसरा हादसा सोनेगांव थानांतर्गत हुआ है। वर्धा रोड परसोडी निवासी प्रशांत कवडू भलावी (42) नामक व्यक्ति मंगलवार की दोपहर सवा एक बजे बजे मिहान परिसर में दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास बिजली के खंभे के पास काम कर रहा था। इस दौरान प्रशांत भी विद्युत आपूर्ति के प्रवाह में आ गया, जिससे उसकी भी करंट लगने से मौत हो गई। प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच जारी है।
Created On :   20 May 2021 3:49 PM IST