- Home
- /
- बघवार में बस पलटी , दो दर्जन यात्री...
बघवार में बस पलटी , दो दर्जन यात्री घायल, चार गंभीर

डिजिटल डेस्क, सीधी। बघवार में यात्री बस के पलट जाने से उसमें सवार दो दर्जन यात्री घायल हो गये हैं। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई गई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रीवा रेफर कर दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर नैकिन थाना के पुलिस चौकी पिपरांव अंतर्गत ग्राम बघवार स्थित टोल प्लाजा के समीप रीवा से सीधी आ रही प्रधान ट्रेवल्स एमपी 17 पी 0191 सुबह 10.30 बजे छुहिया घाटी के नीचे ब्रेक में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने की सूचना मिलते ही थाना व चौकी पुलिस मौके पर पहुच कर ग्रामीण जनों के साथ बचाव कार्य में जुट गई और बस में सबार सभी यात्रियों के सकुशल बाहर निकालकर उन्हें रामपुर नैकिन अस्पताल भेजा गया है।
चार की हालत गंभीर
घायलों में चार की हालत गंभीर बताई गई है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रीवा रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना में घायल यात्रियों में प्रेमवती पति जैयभान पटेल उम्र 45 वर्ष ग्राम पचोखर, श्यामवती पटेल पति जंगलाल पटेल, उम्र 40 वर्ष ग्राम पचोखर, रेश्मा पति पप्पू लोनिया उम्र 25 वर्ष ग्राम भटलो रीवा, रवी पटेल पिता गिरधारी पटेल उम्र 30 वर्ष ग्राम झाझ, विनीत पटेल पिता मोतीलाल पटेल उम्र 45 वर्ष ग्राम कुडिय़ा, सुशीला पटेल पति विनीत पटेल उम्र 40 वर्ष ग्राम कुडिय़ा, नीलचंद गुप्ता पिता रामदीन गुप्ता उम्र 30 वर्ष ग्राम बाघड़, राजकुमार रावत पिता मनविसरा रावत उम्र 33 वर्ष ग्राम कुडिय़ा, उमेश पिता सोहनलाल उम्र 20 वर्ष ग्राम पडख़ुरी 588, कैलास पटेल पिता हरिनारायण पटेल उम्र 43 वर्ष ग्राम भैसवाही, ब्रजेश कुमार पिता रामलाल रावत उम्र 26 वर्ष ग्राम पटेहरा, लीलावती देवी उम्र 55 वर्ष निवासी भितरी, प्रेमवती पटेल उम्र 50 वर्ष निवासी पचोखर, बृन्दा पाण्डेय उम्र 45 वर्ष निवासी भितरी, मानवती साकेत उम्र 25 वर्ष निवासी कोटा, श्यामसुन्दर पटेेल उम्र 40 वर्ष ग्राम पचोखर शामिल है। जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन में चल रहा है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
Created On :   25 April 2018 2:06 PM IST