बीएमसी आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के दो कर्मचारी कोरोना पाजिटव

Two employees of BMC Disaster Management Control Room Corona Positive
बीएमसी आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के दो कर्मचारी कोरोना पाजिटव
बीएमसी आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के दो कर्मचारी कोरोना पाजिटव

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  मुंबई महानगर पालिका(बीएमसी) आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के दो कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष, मनपा मुख्यालय के बगल में उपभवन की तीसरी मंजिल पर स्थित है और इसमें 50-60 कर्मचारी कार्यरत हैं। बीएमसी प्रवक्ता ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में कार्यरत दो कर्मचारियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि नियंत्रण कक्ष पूरी तरह से काम कर रहा है और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त सुविधाएं तैयार रखी गई हैं। सूत्रों के मुताबिक एक कर्मचारी धारावी का रहने वाला है। धारावी में अब तक कोविड-19 संक्रमण के 140 मामले सामने आए हैं जिनमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरा संक्रमित मरीज मध्य मुंबई का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक नियंत्रण कक्ष के कर्मचारियों की जांच पहले की जा चुकी थी लेकिन इन मामलों के सामने आने के बाद दोबारा जांच की जाएगी।

धारावी में  30 नये मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 168 
एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 30 नये मामलों की पुष्टि हुई जिसके साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 168 हो गई है। कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित मुंबई में धारावी अत्यधिक संक्रमित स्थानों में एक है जहां पर अब तक 11 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।  मुबंई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि नये संक्रमितों में आठ महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि नये संक्रमित धोरवाड़ा, 60 फीट रोड, शास्त्री नगर, मिनाजुद्दीन खान गाला, पीएमजीपी कॉलोनी, पद्मागोपाल चॉल, माटुंगा लेबर कैम्प, कल्याणवाड़ी, काला किला, कुंची कुर्वे नगर, मुकुंद नगर और झोपड़ पट्टी के रहने वाले हैं।   इस बीच, मध्य मुंबई के दादर में भी कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन नये मामले आए हैं जिससे इस इलाके में कुल संक्रमितों की संख्या 25 हो गई है।  
 

Created On :   20 April 2020 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story