नागपुर की जेल में दो गुट आपस में भिड़े, 3 कैदी घायल

Two factions clash in Nagpur jail, 3 prisoners injured
नागपुर की जेल में दो गुट आपस में भिड़े, 3 कैदी घायल
नागपुर की जेल में दो गुट आपस में भिड़े, 3 कैदी घायल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सेंट्रल जेल में बंद कैदियों ने जेल के अंदर भी गुट बना रखा है। इसी गुटबाजी के चलते 13 जुलाई को सेंट्रल जेल में दो गुटों में मारपीट हो गई। इस दौरान 3 कैदी जख्मी हो गए। घायलों में मोहम्मद अमीर जहीर पटेल  (28) , शेख रिजवान शेख मुजीफ (32) और मोनू समुद्रे (26) का समावेश बताया गया है। घटना 13 जुलाई को सेंट्रल जेल के बैरक नंबर 5 के पीछे में हुई।  

ये है कैदियों की पृष्ठभूमि
-विचाराधीन कैदी सौरभ राजू तायवाडे (27), मोनू मनोज समुद्रे (26) और मोहम्मद अमीर जहीर पटेल बंद हैं। इन तीनों पर पांचपावली थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। 
-विचाराधीन कैदी शेख रिजवान शेख मुजीफ पर पांचपावली थाने में हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। मकोका न्यायालय के आदेश पर रिजवान को भी सेंट्रल जेल में बंद रखा गया है। 
-विचाराधीन कैदी प्रज्वल विशाल शेंडे  (24) पर मानकापुर थाने में डकैती का मामला दर्ज है। प्रथम श्रेणी न्यायदंडाधिकारी कोर्ट क्र. 4 के आदेश पर उसे सेंट्रल जेल में बंद रखा गया है। 
-विचाराधीन कैदी संतोष अच्छेलाल गोंड (25) पर एमआईडीसी थानांतर्गत हत्या का मामला दर्ज है। इस मामले में यह विचाराधीन कैदी है। इसे भी  प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी हिंगना, नागपुर के आदेश पर जेल में बंद रखा गया है।

मौका मिलते ही निकाली भड़ास
विचाराधीन कैदी मो. अमीर जहीर पटेल को गत 13 जुलाई को बहस होने पर विचाराधीन कैदी शेख रिजवान शेख मुजीफ, प्रज्वल विशाल शेंडे, संतोष अच्छेलाल गोंड ने मोहम्मद अमीर के साथ मारपीट की। यह बात का गुस्सा मोहम्मद अमीर के साथी सौरभ तायवाडे व मोनू समुद्रे के मन में पल रहा था। 13 जुलाई को मौका मिलने पर सौरभ और मोनू समुद्रे ने सेंट्रल जेल में बैरक 5 के पीछे शेख रिजवान के गाल पर लोहे की पट्टी से मारकर उसे जख्मी कर दिया। इस मारपीट में आरोपी मोनू समुद्रे खुद के हाथ से लोहे की पट्टी लगने पर मामूली जख्मी हो गया। 

आरोपियों से पूछताछ होगी
जेल प्रशासन की शिकायत पर धंतोली थाने की महिला पुलिस उपनिरीक्षक  सावित्री ढगे ने आरोपी शेख रिजवान शेख मुजीफ, प्रज्वल विशाल शेंडे, संतोष अच्छेलाल गोंड , सौरभ तायवाडे और मोनू समुद्रे पर धारा  326,34 के तहत मामला दर्ज किया है। जेल अधीक्षक अनूप कुमरे ने घटना की पुष्टि की है। धंतोली के थानेदार दिलीप लांडगे ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जेल अधीक्षक अनूप कुमरे की अनुमति लेकर आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।

पहले भी मारपीट के मामले
कुछ दिन पहले ही सेंट्रल जेल में एक कैदी के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया था। इस दौरान उसने आत्महत्या की कोशिश की थी। लिहाजा, इस घटना के बाद जेल में सुरक्षा व्यवस्था को तेज कर दी गई है। मारपीट में शामिल कैदियों को दूसरी जगह रखा गया है। जेल प्रशासन उनके बीच हुए विवाद के बारे में छानबीन कर रही है।
 

Created On :   15 July 2021 10:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story