- Home
- /
- युवती का मोबाइल नंबर एक-दूसरे को...
युवती का मोबाइल नंबर एक-दूसरे को देने पर दो गुट भिड़े, खूनी संघर्ष

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पांचपावली क्षेत्र में एक युवती के मोबाइल नंबर को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों गुटों के 6 लोग जख्मी हो गए। दो युवकों को चाकू और ब्लेड से हमला कर गंभीर जख्मी किया गया। घटना 17 जुलाई की रात राममनोहर लोहिया वाचनालय, अशोक नगर में हुई। पांचपावली पुलिस ने दोनों पक्षों पर विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की धरपकड़ शुरू है। कैलास रामटेककर (23), अशोक चौक बुद्ध नगर यूनिट क्र.-2 नागपुर निवासी की शिकायत पर पांचपावली थाने में मामला दर्ज किया गया है।
ब्लेड से काटा, लाठियों से पीटा
आरोपी राहुल ने कैलास के बाएं हाथ पर चाकू से वार किया। कैलास को बचाने जब यश यादव, राहुल मडावी, पवन बरबटे, अनुराग रामटेककर दौड़े तो आरोपी राहुल और उसके साथियों ने उन पर लाठियों से हमला बोल दिया। मारपीट भी की। कैलास ने पुलिस को बताया कि, यश व अनुराग को आरोपी रोशन पांडे ने ब्लेड मारकर जख्मी कर दिया। कैलास की शिकायत पर पांचपावली पुलिस ने आरोपी राहुल उर्फ दद्दा इंगले, रोशन पांडे, हिमांशु फुले, अभिजीत इंगले व उनके 3-4 अज्ञात साथियों पर धारा 326, 143, 144, 147, 148, 149, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
युवती के भाई ने की पूछताछ, नाराजगी का कारण
कैलास ने पुलिस को बताया कि, घटना की रात करीब 11.15 से 11.30 बजे राममनोहर लोहिया वाचनालय में आरोपी राहुल उर्फ दद्दा इंगले, रोशन पांडे, हिमांशु फुले, अभिजीत इंगले व उनके 3-4 अज्ञात आरोपियों ने मारपीट कर जख्मी किया। इन आरोपियों ने गैर कानूनी तरीके से एकजुट होकर कैलास और उसके साथियों के साथ मारपीट की। आरोपी हिमांशु ने एक युवती का मोबाइल नंबर कैलास को दिया था। हिमांशु उस युवती से बातचीत करता था। बाद में कैलास भी उस नंबर पर युवती से बातचीत करने लगा। यह बात युवती के भाई को पता चली, तो वह कैलास से मिला और बहन के नंबर के बारे में पूछताछ करने पर कैलाश ने उसे बताया कि कि, उसे नंबर हिमांशु ने दिया है। युवती के भाई ने हिमांशु से भी पूछताछ की। इस बात को लेकर नाराज हिमांशु और उसके दोस्तों ने घटना के दिन कैलास को धमकाते हुए गाली-गलौज कर उसके मारपीट शुरू कर दी।
रॉड से चेहरे पर किया हमला
दूसरे पक्ष के राहुल उर्फ दद्दा इंगले ने पांचपावली थाने में शिकायत दर्ज कराई। राहुल ने पुलिस को बताया कि, 17 जुलाई को रात करीब 11 बजे वह खर्रा लेने के लिए राममनोहर लोहिया वाचनालय, अशोक नगर गया था। वहां पर आरोपी कैलास रामटेककर व हिमांशु की आपस में मारपीट शुरू थी। मैं उनका झगड़ा छुड़ाने गया। इस दौरान आरोपी कैलास और उसके 5-6 साथियों ने गैर कानूनी तरीके से एकजुट होकर लोहे की रॉड से उसके सिर और चेहरे को गंभीर जख्मी कर दिया। पांचपावली थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक विवेक लामतुरे ने आरोपी कैलास और उसके साथियों के खिलाफ धारा 326, 143, 144, 147, 148, 149 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   19 July 2021 12:56 PM IST