तहसील कार्यालय परिसर में दो परिवार आपस में भिड़े

Two families clashed in Tehsil office premises
तहसील कार्यालय परिसर में दो परिवार आपस में भिड़े
घरेलू कलह तहसील कार्यालय परिसर में दो परिवार आपस में भिड़े

डिजिटल डेस्क, अमरावती। नांदगांव खंडेश्वर तहसील कार्यालय में पति-पत्नी के बीच पारिवारिक प्रकरण शुरू रहते उनमें समझौता न होने के कारण फिर से विवाद हो गया और दोनों परिवार के सदस्य आपस में भिड़ गए। इस संघर्ष में दोनों परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक पहुर ग्राम निवासी श्रीकृष्ण तेडे (50) नामक व्यक्ति की बहन और सावंगी ग्राम निवासी संतोष येडे का विवाह हुआ था, लेकिन दोनों के बीच अनबन होने से मामला पुलिस में जाने के बाद न्यायप्रविष्ट हुआ था। शनिवार को नांदगांव के तहसील कार्यालय में तारीख थी, लेकिन समझौता न होने और संतोष अपनी पत्नी को घर ले जाने तैयार न होने से दोनों परिवार के बीच विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ गया कि, उनमें तहसील कार्यालय परिसर में ही शसस्त्र संघर्ष शुरू हो गया। संघर्ष में दोनों परिवार के सदस्य घायल हो गए। श्रीकृष्ण तेडे की शिकायत पर नांदगांव पुलिस ने संतोष येडे, आनंद येडे, रवि येडे, दादाराव येडे, काशीराव येडे, अर्जुन येडे सहित 4 से 5 और बबन दगडे की शिकायत पर पुलिस ने अन्ना तेडे, रमेश तेडे, बंडू तेडे, नामदेव तेडे, रवींद्र तेडे, श्रीकृष्ण तेडे और 7 से 8 अन्य लोगों के खिलाफ धारा 326, 324, 143, 137, 149, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। 

Created On :   20 Jun 2022 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story