मुरुम के मलबे में दबने से दो महिलाओं की मौत

Two female laborers die after submergence under Murum in katni
मुरुम के मलबे में दबने से दो महिलाओं की मौत
मुरुम के मलबे में दबने से दो महिलाओं की मौत

डिजिटल डेस्क कटनी। रीठी थानांतर्गत ग्राम देवगांव बस स्टेंड से कुछ दूरी पर स्थित मुृरुम के मलबे में दबकर दो महिला श्रमिकों की मौत हो गई। घटना से हड़कंप मच गया और आनन-फानन में महिलाओं को निकालने की कवायद की गई लेकिन उनकी जानें नहीं बचाई जा सकीं। पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से मलबे में दबी महिलाओं को मशक्कत के बाद बाहर लिकलवा कर अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। रीठी थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम ने बताया कि रीठी-कटनी मार्ग निर्माण के दौरान निकलने वाला मुरुम का मलबा बंसल कंस्ट्रक्सन कंपनी द्वारा रोड के किनारे जमा कर दिया गया था। मलबा पहाड़ रूपी बन गया था जिसे स्थानीय लोग अपने काम के लिए उपयोग कर लेते थे।
ट्रेक्टर में भर रहीं थीं मुरूम
पन्ना जिले के शाहनगर क्षेत्रांतर्गत चहला निवासी सोना बाई पति लल्लू उम्र 30 वर्ष व जानकी बाई पति लटोरी लाल उम्र 20 वर्ष नामक दो श्रमिक महिलाएं शुक्रवार की दोपहर टे्रक्टर में मुरुम का मलबा भर रही थीं इसी दौरान मलबा धसकने से वह उसमें दब गई। बताया गया कि पानी गिरने की वजह से मलबे में नमी आ गई थी जिससे वह धसक गया। सूचना मिलने के बाद  पुलिस मौके पर पहुंची और प्रयासों के बाद उन्हें मलबे से निकलवा कर रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। शवाों को अधिकार में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव के समीप हुए इस हादसे को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों ने फिलहाल मामला जीरो पर दर्ज किया है । अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही तय किया जाएगा कि मामला किस तरह दर्ज किया जाए ।
कई दिनों से चल रहा था काम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मलबे से मुरूम भरने का सिलसिला काफी दिनों से चल रहा था । इतना जोखिम देखने के बाद भी जिम्मेदार अधिकाराी इस ओर से अपनी आंखें फेरे रहे । समय रहते यदि इस गोरख धंधे पर रोक लगा दी जाती तो शायद यह घटना घटित नहीं होती ।

 

Created On :   13 April 2018 7:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story