टेलीफोन लाइन के लिए खुदाई कर रही दो महिला मजदूरों की मौत

Two female laborers died during work of telephone line in chhatarpur
टेलीफोन लाइन के लिए खुदाई कर रही दो महिला मजदूरों की मौत
टेलीफोन लाइन के लिए खुदाई कर रही दो महिला मजदूरों की मौत

डिजिटल डेस्क जतारा छतरपुर  । करमौरा गांव के पास आज टेलीफोन लाइन खुदाई के दौरान एक महिला और एक युवती की मौत से जहां गांव में मातम पसरा है, वहीं घायल 5 महिलाओं और युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत महिला का पति दिल्ली से गांव की ओर निकला है। अन्य परिजनों और ग्रामीणों ने देर शाम इनका दाह संस्कार कराया। खुदाई कर रहीं थाीं महिलाएं नजदीकी करमौरा गांव के देवराहा रोड पर आज दोपहर महिलाएं मिट्टी निकाल रही थीं कि अचानक मिट्टी धसक गई। जिससे काम कर रहीं महिलाएं और एक युवक उसकी चपेट में आ गया। हादसा इतना बड़ा हो गया कि इसमें एक महिला और एक युवती की मौत हो गई। इसके साथ ही 5 महिलाओं समेत एक लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार जब दोपहर में करमौरा निवासी कुसुम पत्नी पुरान अहिवार, कुइयां पत्नी रईसा अहिवार, रोशनी पिता मथुरा अहिवार, विमला पत्नी लखन अहिवार, आनंद पिता हरिराम अहिवार, जीतू पिता चिल्ला यादव, जशोदा पत्नी ज्वाला अहिवार, रामकली पत्नी पंखु मिट्टी निकाल रही थी, तभी अचानक से ऊपर की मिट्टी गिरने से कुसुम अहिरवार एवं रोशनी अहिरवार उसमें दब गईं, जिस कारण से उनकी मौत हो गई।
राहगीर ने की मदद
करमौरा गांव में हुए हादसे के दौरान शाहपुर पंचायत के रहने वाले वीरेन्द्र लाल रजक ने घायलों की मदद की। बताया गया कि वह करमौरा से फूलपुर की ओर जा रहे थे।जैसे ही उन्होंने यह हादसा देखा तो वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि टेलीफोन लाइन डालने के लिए खोदी गई नाली में कुछ लोग चिल्ला रहे है, तब वीरेंद्र ने तुरंत गांव वालों को मदद के लिए बुलाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। बचाव कार्य के दौरान ग्रामीण और प्रशासनिक अमले की अधिकारियों ने घायलों को निकाला और एम्बूलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जतारा भेजा, जहां डॉक्टर सुरेश वर्मा द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। साथ ही गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
मृतकों के परिजनों को बंधाया ढांढस
ग्राम करमौरा में दो महिलाओं की मौत के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाने के साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के इलाज के लिए भी प्रशासनिक स्तर पर मदद दिलाने की बात कही। हरिशंकर खटीक ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और मृतकों के परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाकर ढांढस बंधाया। इस दौरान एसडीएम आदित्य सिंह, एसडीओपी एससी बोहित मौजूद रहे।

 

Created On :   14 March 2018 2:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story