नागपुर: लॉकडाउन में कंपनी बंद होने पर चोर बन गए दो दोस्त

Two friends became thieves when the company closed in lockdown
नागपुर: लॉकडाउन में कंपनी बंद होने पर चोर बन गए दो दोस्त
नागपुर: लॉकडाउन में कंपनी बंद होने पर चोर बन गए दो दोस्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चोरी की कार से घूम रहे दो चोरों को पुलिस ने धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपियों के नाम समीर जीमल खान (26) बडा ताजबाग और जयंत नीलकंठ नेताम (26) रमना मारुति नागपुर निवासी है। यह दोनों एक कंपनी में काम करते थे, वहीं पर दोनों गहरे दोस्त बन गए। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन होने पर कंपनी बंद हो गई। उसके बाद दोनों दोस्त चोरी करने लगे। कार चुराकर उसमें घूम रहे थे, गश्त के दौरान बेलतरोडी पुलिस ने दोनों आरोपियों को धरदबोचा। कार के कागजात मांगने पर उनकी पोल खुल गई। आरोपियों से जब्त की गई कार के बारे में कोतवाली थाने में चोरी की शिकायत पहले से दर्ज थी।

 बेलतरोडी पुलिस ने आरोपी समीर खान और जयंत नेताम को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है। पता चला है कि जयंत नेताम मूलत: उर्जा ग्राम ताडाली , आजादनगर सेक्टर नंबर 2 क्वार्टर नंबर 174 चंद्रपुर का रहनेवाला था। वह नागपुर में एक कंपनी में काम करता था, लेकिन लॉकडाउन में कंपनी बंद होने पर वह समीर खान के साथ मिलकर चोरी करने लगा। दोनों ने पहली बार चोरी की और पकड़े गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार अनिल दिलीपराव सालवे गंगाबाई घाट रोड कोतवाली निवासी गत 10 जुलाई को गर्भवती पत्नी को अस्पताल ले जाने के लिए अपने मित्र की कार क्रमांक एम एच 49 यू- 0915 मांगकर लाया था। वह कार को घर के सामने खड़ी कर दिया। 11 जुलाई की सुबह कार चोरी हो गई। कार की कीमत करीब 2 लाख रुपए है।

अनिल और उसके मित्र (कार मालिक) ने अपने स्तर पर चार दिनों तक कार की इधर- उधर तलाश की, लेकिन कहीं नहीं मिली। तब 14 जुलाई को अनिल ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया। शनिवार को बेलतरोडी थाने का पुलिस दल क्षेत्र में गश्त कर रहा था। इस दौरान गश्तीदल को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली कि दो दोस्त एक चोरी की कार ने इन दिनों घूम रहे हैं। पुलिस के गश्तीदल ने आरोपी समीर खान को पकड़ा। उसके बाद उसने अपने साथी जयंत नेताम का नाम उजागर किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ में दोनों ने उक्त नंबर की कार कोतवाली इलाके से चुराने की बात कबूल की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से कार जब्त की है। बेलतरोडी के थानेदार विजय आकोत व सहयोगियों ने कार्रवाई की। 

Created On :   18 July 2020 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story