- Home
- /
- सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत
सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत

डिजिटल डेस्क पांढुर्ना/छिंदवाड़ा। ऑफिस से काम खत्म कर रोजाना की तरह बुधवार शाम दो दोस्त बाइक पर पांढुर्ना से बेरडी अपने घर के लिए निकले थे। पांढुर्ना से कुछ दूरी पर पहुंचते ही उनकी बाइक को तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया। दुर्घटना में दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मुलताई के साईंखेड़ा एमपीईबी ऑफिस में ऑपरेटर बेरडी निवासी 28 वर्षीय रोशन पिता ंिचतामन काले रोजाना की तरह बुधवार शाम अपना काम खत्म कर बाइक क्रमांक एमपी 48 एमएन 7160 से पांढुर्ना पहुंचा था। यहां से आदित्य अनघा मल्टिस्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी नागपुर की पांढुर्ना शाखा के सीनियर ऑफिसर बेरडी निवासी 26 वर्षीय वैभव पिता दिलीप चिटनीश को साथ लेकर वह बेरडी स्थित अपने घर के लिए निकला था। बाइक सवार दोनों युवक मोरडोंगरी से धुली रोड स्थित एक मोड़ पर तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
युवकों ने लगाए थे हेलमेट-
सड़क नियमों का पालन करते हुए दोनों युवकों ने हेलमेट लगाया था। बाइक और डंपर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों के हेलमेट टूट गए। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों युवकों को टक्कर मारकर चालक डंपर लेकर घटना स्थल से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शराब ठेका कंपनी के कर्मचारियों ने की थी हत्या - शहर की पॉश कॉलोनी कोऑपरेटिव बैंक कॉलोनी में गोलीकांड और जिला अस्पताल में दो कर्मचारियों पर चाकूओं से हमला करने वाले बदमाश एक शराब कंपनी के कर्मचारी है। दोनों मामलों के दो-दो आरोपियों को कंपनी ने अवैध शराब की धरपकड़ के लिए रखा था। शराब के नशे में बदमाशों ने हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम दिया है। 2 मार्च धुरेंडी की रात मोहसीन और अमीन ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि यह दोनों आरोपी इसी शराब कंपनी के कर्मचारी थे। इसी तरह जिला अस्पताल में वार्ड बॉय रोहन तिवारी और उसके भाई करण तिवारी पर चार युवकों ने चाकूओं से हमला किया था। इनमें से दो आरोपी इसी शराब कंपनी के कर्मचारी है। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों पर प्रकरण भी दर्ज किए है, किंतु आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। शराब कंपनी के कर्मचारियों द्वारा अवैध हथियारों का खुला प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन पुलिस महकमा ऐसे अपराधियों पर अंकुश नहीं लगा सका है।
Created On :   12 April 2018 1:25 PM IST