शराब के नशे में दो युवकों ने अपने ही दोस्त को गोली मारी, मौत

Two friends killed his best friend after drinking in chhindwara
शराब के नशे में दो युवकों ने अपने ही दोस्त को गोली मारी, मौत
शराब के नशे में दो युवकों ने अपने ही दोस्त को गोली मारी, मौत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शराब के नशे में चूर दो युवकों ने अपने साथी पर गोली दाग दी। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मामला शहर के कोऑपरेटिव बैंक कॉलोनी का है। गोली मारने वाले दोनों युवक मौके से फरार हो गए। गोलीकांड से कॉलोनी में दहशत का माहौल बन गया। कुकड़ा जगत निवासी 26 वर्षीय संदीप पिता रमेश धुर्वे के छोटे भाई प्रदीप ने पुलिस को शिकायत में बताया कि संदीप, अमीन, मोहसिन, आनंद चौरसिया और राजा उर्फ सुनील कोऑपरेटिव बंैक कॉलोनी स्थित प्रदीप शर्मा के किराए के मकान में गए थे। यहां शराब पीने की बात पर मोहसिन और अमीन का संदीप से विवाद हो गया। शराब के नशे में मोहसिन ने अपने पास रखी माउजर निकाली और संदीप पर तान दी। इस बीच मोहसिन के हाथ से अमीन ने माउजर छीनी और गाली गलौच करते हुए संदीप को गोली मार दी। गोली लगते ही संदीप जमीन पर गिर गया और मौके पर उसकी मौत हो गई। प्रदीप धुर्वे की शिकायत पर पुलिस ने शिवनगर कॉलोनी निवासी मोहसिन और अमीन के खिलाफ धारा 302, 34, 25, 27 आम्र्स एक्ट और एसटीएससी एक्ट के तहत मामला कायम किया है। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार है।
शरीर के पार हुई गोली-
पुलिस के मुताबिक संदीप पर चलाई गई गोली शरीर के आरपार हो गई। पोस्टमार्टम के पूर्व मृतक का एक्सरे भी कराया गया। लेकिन शव में गोली नहीं थी। बताया जा रहा है कि गोली दिल में सुराग करते हुए शरीर से बाहर निकल गई।
एफएसएल ने जुटाए साक्ष्य-
मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। यहां मौजूद साक्ष्यों के साथ माउजर से चली गोली का खाली खोका भी जब्त किया गया है।
कॉलोनीवासियों में आक्रोश-
गोलीकांड की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एसपी गौरव तिवारी समेत पूरा पुलिस बल पहुंच गया था। कॉलोनीवासियों ने एसपी से शिकायत की है कि इस मकान में एक शराब ठेका कंपनी का कार्यालय संचालित होता है यहां अक्सर असामाजिक तत्वों का डेरा बना रहता है। विरोध करने पर यहां आने वाले युवक कॉलोनीवासियों से विवाद करते हंै। घटना के बाद एसपी ने मकान को सील करा दिया।

 

Created On :   5 March 2018 1:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story