डकैती की फिराक में बैठे दो गिरोह पकड़ाए, 9 आरोपी गिरफ्तार

Two gangs arrested for robbery, 9 accused arrested
डकैती की फिराक में बैठे दो गिरोह पकड़ाए, 9 आरोपी गिरफ्तार
डकैती की फिराक में बैठे दो गिरोह पकड़ाए, 9 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  नंदनवन और वाठोड़ा में डकैती डालने की तैयारी में बैठे अपराधियों के दो गिरोह के 9 लोगों को दबिश देकर धरदबोचा। इसमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में निखिल उर्फ  डंभा मनोहर वासनिक  (21), हिवरी नगर, प्रीत बोंदिले (18), आजमशाह चौक, नचिकेत पवार (18),  संदीप उर्फ  चूहा अनिल कासोटे (19),  कुशीनारा बौद्ध विहार, हिवरी नगर,  कुणाल उर्फ  मोंटी मोहनसिंग चौहान (19), अंबे नगर, पारडी, बादल ढवले (20), हनुमान नगर, भांडेवाड़ी, प्रणय उर्फ  अंकित देशमुख (18),  धनगवली बाबा नगर, वाठोड़ा निवासी शामिल है। दोनों थाने की पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ डकैती की तैयारी करने का मामला दर्ज किया है। 

अंधेरे का लाभ उठाकर दो फरार
पुलिस के अनुसार  नंदनवन थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक एस.एस. धायगुड़े सोमवार को देर रात गश्त पर थे। इस दौरान सूचना मिली कि, सालासर विहार, एनआईटी त्रिकोणी मैदान, नाग नदी नाले के बगल में कुछ लोग घातक शस्त्र के साथ बैठे हैं। पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों को धरदबोचा। इनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। 

घातक शस्त्र बरामद
आरोपियों से तलवार, छुरा, नायलॉन रस्सी, कटौनी, चाकू, मोबाइल फोन सहित करीब 20 हजार 915 रुपए का माल जब्त किया गया। नंदनवन पुलिस ने धारा 399,402 व सहधारा 4, 25, 135 के तहत मामला दर्ज किया है। दूसरी घटना वाठोड़ा थानांतर्गत की गई। पुलिस ने सोमवार को उदय स्कूल के पास खुले  मैदान में छापेमारी की और कुणाल उर्फ  मोंटी चौहान, बादल ढवले,  प्रणय उर्फ  अंकित देशमुख व दो नाबालिग को हिरासत में लिया। आरोपियों से 3 प्राण घातक शस्त्र, मोबाइल, मिर्ची पाउडर, नायलॉन रस्सी सहित करीब 25,460 रुपए का माल जब्त किया।  उपनिरीक्षक युवराज सहारे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

Created On :   10 March 2021 11:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story