- Home
- /
- वाहन चोरी करने वाला दो गिरोह...
वाहन चोरी करने वाला दो गिरोह पकड़ाया, 6 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाहन चोरी में लिप्त दो गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़े। आधा दर्जन आरोपियों को पकड़ा गया। हुड़केश्वर और यशोधरा नगर पुलिस ने आरोपियों से दो कार और पांच मोटरसाइकिलें जब्त की हैं। आरोपियों में शिवेंद्र उर्फ शिबू श्रीनाथ (20) ऋतिक संजय मानापुरे (21 ) दोनों बगड़गंज, कुणाल तुलसीराम भोयर (21) और राहुल शिवराम चिकाने (21) दोनों गरोबा मैदान निवासी हैं। चारों आरोपी मित्र हैं। शिवेंद्र और ऋतिक िकराए पर कार देते हैं। दोनों के पास दो-कारें हैं। कुणाल कार वॉशिंग का काम करता है। करीब डेढ़ वर्ष पहले कार वॉशिंग करते वक्त कुणाल ने मानेवाड़ा रोड स्थित वनराई नगर निवासी टूर्स एंड ट्रैवल्स व्यापारी लोकेश गभने (33 ) की कार की चाबी चोरी कर ली थी।
कार की चाबी पास में होने से 22 सितंबर 2021 की दरमियानी रात में चारों िमत्रों ने घर के सामने खड़ी लोकेश की कार (एमएच 49 यू 5977) चोरी की। इसके बाद मध्य प्रदेश के रीवा में कार बिक्री के लिए शिवेंद्र ले गया। हुड़केश्वर थाने में दर्ज इस प्रकरण की जांच पड़ताल करते हुए अपराध शाखा के वाहन चोर विरोधी टीम ने 70 सरकारी और 35 निजी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। कैमरे की मदद से टीम आरोपियों के घर तक पहुंची। इसके बाद रीवा जाकर शिवेंद्र को भी मंगलवार को नागपुर लाया गया। उसके कब्जे से चोरी की और चोरी करने के लिए इस्तेमाल की गई आरोपी ऋतिक की कार (एमएच 49 एम 5737) भी ऐसे कुल 12 लाख रुपए का माल जब्त िकया गया है। अपराध शाखा की टीम ने आरोपियों को हुड़केश्वर पुलिस के सुपुर्द िकया है। घटित प्रकरण से आरोपियों का यह पहला अपराध है। बुधवार को अदालत में पेश कर आरोपियों को पीसीआर में लिया गया है।
Created On :   30 Sept 2021 4:14 PM IST