- Home
- /
- कॉलेज जाने निकलीं दो छात्राएं नहीं...
कॉलेज जाने निकलीं दो छात्राएं नहीं लौटीं घर

डिजिटल डेस्क, अमरावती। महाविद्यालय में जाने का बहाना कर घर से निकली दो छात्राओं का अपहरण किए जाने की शिकायतें बडनेरा और गाडगेनगर पुलिस थाने में दर्ज हुई है। दोनों मामलों में पुलिस ने धारा 363 के तहत अपराध दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार बडनेरा थाना क्षेत्र के तहत आनेवाले एक महाविद्यालय में पढ़नेवाली छात्रा के उसके निवासी गांव में रहनेवाले एक युवक के साथ पिछले कुछ महीनों से प्रेमसंबंध चल रहे थे। छात्रा को विवाह का झांसा देकर उसका प्रेमी ऋतिक बालू भटकर यह महाविद्यालय से दोपहिया पर बिठाकर भगा ले जाने की शिकायत लड़की की मां ने बडनेरा थाने में दर्ज की। शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने ऋतिक बालू भटकर नामक युवक पर धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया है। छात्रा 6 सितंबर को सुबह 10 बजे स्कूल बस से कॉलेज गई। लेकिन शाम 7 बजे तक जब वह घर नहीं लौटी तब उसकी मां ने छात्रा की सहेली से पूछताछ की। तब उसने बताया कि वह कॉलेज के सामने से ऋतिक के साथ उसकी दोपहिया पर गई। इसी तरह की एक अन्य शिकायत गाडगेनगर थाना क्षेत्र के तहत रहनेवाली महिला ने थाने में दर्ज की है। इस महिला के अनुसार उसकी बेटी गाडगेनगर थाना क्षेत्र के तहत आनेवाली कालेज में पढ़ती है। हमेशा की तरह वह 6 सितंबर को काॅलेज गई थी। कॉलेज जाते समय छात्रा ने बताया था कि वह काॅलेज से अपनी सहेली के घर जाएगी। लेकिन वह उस दिन घर नहीं लौटने पर उसकी मां ने थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   10 Sept 2022 6:22 PM IST