- Home
- /
- एटीएम कार्ड चुराकर दो लड़कियों ने...
एटीएम कार्ड चुराकर दो लड़कियों ने खाते से निकाली रकम

डिजिटल डेस्क, अमरावती। एटीएम में पैसे निकालनेे गई महिला को दो लड़कियों ने ठग लिया। महिला का कार्ड बदलकर उससे पासवर्ड पूछा और चपत लगा दी। स्थानीय गाडगे नगर थाना क्षेत्र के तहत रहनेवाली एक महिला राठी नगर स्थित एसबीआई के एटीएम पर पैसे निकालने के लिए गई थी। लेकिन वह एटीएम बंद पड़ा था। एटीएम में दो लड़कियां खड़ी थी। उनमें से एक लड़की ने इस महिला का एटीएम कार्ड लेकर फिर से मशीन में डाला और उसे ओटीपी मांगा और 10 हजार का आंकड़ा मशीन में डाला। लेकिन मशीन से पैसे नहीं निकले। उसी समय चालाकी से महिला का एटीएम कार्ड बदल दिया। मशीन बंद रहने से महिला बगैर पैसे निकाले घर गई। किंतु बाद मे ंउसके बैंक अकाउंट से 33 हजार 500 रुपए निकाले जाने का मैसेज मिला। इस कारण उसने बैंक में पूछताछ की। तब उसका एटीएम बदलकर खाते से पैसे निकाले जाने का उसे विश्वास हुआ। इस कारण महिला ने 28 सितंबर को गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की। इस शिकायत पर पुलिस ने धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   6 Oct 2022 4:09 PM IST