शराब पिलाने को लेकर हुए विवाद में दो गुट भिड़े

Two groups clashed in a dispute over the drinking of liquor
शराब पिलाने को लेकर हुए विवाद में दो गुट भिड़े
शराब पिलाने को लेकर हुए विवाद में दो गुट भिड़े

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शराब पिलाने को लेकर हुए विवाद में दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान घातक शस्त्रों के उपयोग से एक व्यक्ति की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना में एक युवक की हत्या का प्रयास भी हुआ है। बेलतरोड़ी थानांतर्गत परसोड़ी के श्रमिक नगर में हुई घटना से तनाव का माहाैल रहा। दोनों गुटों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

एक की हत्या का प्रयास
पुलिस के अनुसार वर्धा रोड परसोड़ी स्थित श्रमिक नगर निवासी रामस्वरूप उर्फ लाला रामविलोचन पटले (24) और उसके मित्र प्रतीक उर्फ गोलू (20) और राज संतोष कावरे (18) गुरुवार की रात 8 बजे दोपहिया वाहन पर ट्रिपल सीट कहीं जा रहे थे। इस दौरान बस्ती में ही मंदिर के पास बस्ती के ही मित्र अजय बोरगे, सचिन बोरगे, अमित बोरगे और रजत बागडे मिले। उन्होंने उसे रोक लिया और लाला से शराब पिलाने के लिए कहा, लेकिन लाला ने मना कर दिया। इस बात को लेकर हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। तैश में आकर बोरगे बंधु और रजत गाबडे ने चाकू, लोहे के रॉड और पत्थर से लाला और उसके मित्रों पर हमला बोल दिया, जिसमें गंभीर रूप से घायल राज की उपचार के दौरान मेडिकल अस्पताल में शुक्रवार की सुबह 6.15 बजे मौत हो गई। मारपीट में लाला की हत्या का प्रयास किया गया। 

लाला ने फोन कर बुलाया
अजय बोरगे द्वारा दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि लाला ने ही उसे फोन कर बुलाया था। वह जब मिलने के लिए नहीं गया, तो लाला अपने उपरोक्त साथियों के साथ घर के पास आया। उसने ही शराब को लेकर हुए विवाद में गोलू, राज, लंकेश उर्फ अंकुश पटले, शुभम पटले, डी. के. उर्फ रक्षक खोब्रागड़े, पीयूष शुक्ला, अक्षय मड़ावी और सुभाष शाहू की मदद से तलवार, चाकू, लकड़ी से हमला किया। सचिन बोरगे और उसके चचेरे भाई अमित बोरगे सहित दोनों गुटों के आधा दर्जन युवक घायल हुए हैं, जबकि एक की हत्या हो गई है।

मौके पर पहुंची पुलिस
प्रकरण में लिप्त युवकों में से कोई चायनीज ठेले पर काम करता है, तो कोई मजदूरी करता है। प्रकरण से बस्ती में तनाव का माहौल रहा। घटना का पता चलते ही आला पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों गुटों के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है। जख्मी युवकों का मेडिकल में उपचार जारी है। 


 

Created On :   20 March 2021 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story