तालाब में डूबने वालोंं को बचाने के लिए दो घंटे चला अभियान

Two-hour campaign to save those drowning in the pond
तालाब में डूबने वालोंं को बचाने के लिए दो घंटे चला अभियान
मॉकड्रील तालाब में डूबने वालोंं को बचाने के लिए दो घंटे चला अभियान

डिजिटल डेस्क, अमरावती । जून महीने में मानसून सक्रिय होने का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है। मानसून के दिनों में होनेवाली मूसलाधार बारिश के कारण जिले की 11 बड़ी नदियां उफान पर बहती हैं। बाढ़ का पानी अनेक गांव में घुस जाता है। इस स्थिति में बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए जिलास्तरीय आपदा नियंत्रण दल गठित किया गया है। दल ने सोमवार 23 मई को सुबह वडाली तालाब पर दो घंटे तक डेमो दिखाकर बताया कि तालाब में डूबने वाले लोगों को किस तरह सुरक्षित बाहर निकाला जा सकता है। 

सुबह लगभग दो घंटे चले इस डेमो में तालाब में आपदा निवारण दल के कुछ जवानों ने छलांग लगाकर तैरते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। अमरावती जिला आपदा व्यवस्थापन प्रशिक्षण केंद्र अमरावती व एसआरपीएफ बल गट क्र. 9 के संयुक्त तत्वावधान में मानसून पूर्व तैयारी करते हुए यह डेमो दिखा। उपजिलाधिकारी आशीष बिजवल, उपजिलाधिकारी भोसले, नायब तहसीलदार बडीया तथा जिला आपदा व्यवस्थापन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर तथा पुलिस निरीक्षक नेवारे उपस्थित थे। भातकुली तहसील के तलाठी व मंडल अधिकारी को बाढ़ की स्थिति निर्माण होने पर तथा किसी भी प्रकार की आपदा आने पर प्रशासन के माध्यम से उस आपदा का व्यवस्थापन करने के लिए जिला शोध बचाव दल ने डेमो दिया। इस अवसर पर जिला आपदा व्यवस्थापक दल के टीम लीडर दीपक डोलस, देवानंद भुजाडे, दीपक पाल, सचिन धरमकर, गजानन वाडेकर, उदय मोरे, भूषण वैद्य, अर्जुन सुंदर्डे, गणेश जाधव, राजेंद्र शहाकार, अजय आसोले, दीपक किल्लोस्कर आदि शामिल हुए थे।

Created On :   24 May 2022 11:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story