सिलेंडर फटने से दो झोपड़ियां हुईं खाक

Two huts destroyed due to cylinder explosion
सिलेंडर फटने से दो झोपड़ियां हुईं खाक
मजदूर बहुल क्षेत्र में हादसा सिलेंडर फटने से दो झोपड़ियां हुईं खाक

डिजिटल डेस्क, हिंगना (नागपुर)।  हिंगना तहसील के एमआईडीसी क्षेत्र के मजदूर बहुल गांव वाली ग्राम पंचायत इसासनी के पंचशील नगर की नई झोपड़पट्टी में गुरुवार को दोपहर में दो झोपड़ी में आग लग गई। आग से दोनों झोपड़ी सहित गृह उपयोगी पूरा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित परिवार सुनीता नामदेव वानखेड़े और युवराज शालिकराम दाभणे हैं। दोनों परिवार घटना के समय बाहर गए हुए थे। जिसके चलते कोई भी जनहानि नहीं हुई। 

दीए से आग लगने की आशंका 
सुनीता के घर में भगवान के पास जल रहे दीए से आग लगऐ  का अनुमान है। आग लगने से घर में रखा सिलेंडर फट गया, जिससे बाजू के युवराज का घर भी आग की चपेट में आ गया। इस अग्निकांड में  करीब 5 लाख रुपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है। सूचना मिलने पर हिंगना एमआईडीसी के अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया। घटना के बाद ग्राम विकास अधिकारी देशमुख और पटवारी ने निरीक्षण किया। पीड़ित परिवारों को ग्राम पंचायत की ओर से 2500 रुपए की नकद मदद दी गई। दोनों पीड़ित परिवारों को शासन से आर्थिक मदद देने की मांग ग्रामवासियों ने की है।

वेयर हाउस में आग पर सात दमकल वाहनांे ने पाया काबू
डिजिटल डेस्क, ब्राह्मणी (नागपुर)। मौजा खापरी (उमा) शिवार  से चौदह मैल रोड स्थित वेयर हाउस में गुरुवार को सुबह करीब 7 बजे आग लग गई। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगने का कयास लगाया जा रहा है। नागपुर निवासी वीरेन ठक्कर का खापरी (उमा) शिवार में वेयर हाउस है, जिसेे एस कंपनी ने किराए पर लिया है। यहां सुपर मार्केट भी है। गुरुवार की सुबह अचानक आग लगने से सुपर मार्केट का किराना सामान, ड्राय फूड, सूखे फल और अन्य खाद्य पदार्थ, तेल का स्टॉक, इलेक्ट्रॉनिक सामान, एसी, कूलर, फ्रिज, टीवी  और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गया। सूचना मिलने पर कलमेश्वर, मोहपा, वाड़ी और नागपुर से दमकल की 7 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगे की जांच कलमेश्वर पुलिस कर रही है।

Created On :   24 Dec 2021 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story