विभिन्न हादसों में युवा डॉक्टर समेत दो की मौत

Two including young doctor died in various accidents
विभिन्न हादसों में युवा डॉक्टर समेत दो की मौत
अमरावती विभिन्न हादसों में युवा डॉक्टर समेत दो की मौत

डिजिटल डेस्क, अमरावती। चिखलदरा से 6 किलोमीटर की दूरी पर आमझरी के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे परतवाड़ा शहर के 25 वर्षीय युवा डॉक्टर की बीच रास्ते में घटांग मार्ग पर दुर्घटना में मौत हो गई।  दुर्घटना में मृत डॉक्टर का नाम डाॅ. नितीन पतिराम बेठे (25) है। बताया जाता है कि, परतवाड़ा शहर के वनश्री कालोनी निवासी डाॅ. नितिन बेठे का आमझरी में एक परिवार में रिश्ता तय हुआ था और कुछ दिनों में उसका विवाह होने वाला था। वह अपनी दोपहिया से मंगलवार को किसी विवाह समारोह में शामिल होने परतवाड़ा से चिखलदरा के लिए निकला था। आमझरी से झटांग मार्ग के बोरीवन ग्राम के पास उसकी दोपहिया पेड़ से टकराने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में चिखलदरा के ग्रामीण अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिखलदरा पुलिस ने धारा 304 (अ) के तहत जांच शुरू की है।  

तलेगांव दशासर. चांदुर रेलवे तहसील के तलेगांव दशासर से शेंदुरजना खुर्द मार्ग पर एक दोपहिया अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से दोपहिया सवार 58 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई। दुर्घटना मंगलवार 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे के दौरान घटित हुई। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में मृत व्यक्ति का नाम शेंदुरजना खुर्द ग्राम निवासी भीमराव चंपतराव खंडारे (58) है। बताया जाता है कि भीमराव दोपहिया क्रमांक एमएच-27, सीएस-3537 पर सवार होकर मंगलवार को सुबह शेंदुरजना खुर्द से तलेगांव दशासर बैंक के काम से आया था। काम निपटाने के बाद गांव की तरफ लौट रहा था, तब तलेगांव मार्ग पर बीच रास्ते में दोपहिया अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में भीमराव खंडारे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।  जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी सुशीला खंडारे (50) की शिकायत पर तलेगांव पुलिस ने धारा 304 (अ) के तहत मामला दर्ज किया है। 

 

Created On :   27 April 2022 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story