भंडारा-साकोली मार्ग पर दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत  

Two laborers killed in accident on Bhandara-Sakoli road
भंडारा-साकोली मार्ग पर दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत  
एक्सीडेंट भंडारा-साकोली मार्ग पर दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत  

डिजिटल डेस्क, भंडारा।  गोंदिया से नागपुर काम पर लौट रहे दो दोपहिया वाहन क्रमांक एमएच 35 एन 0833 सवार मजदूरों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया।  दुर्घटना में एक की मौके पर और दूसरे  की अस्पताल में मृत्यु हो गई। हादसा भंडारा-साकोली नेशनल हाई-वे क्रमांक छह पर भिलेवाड़ा ग्राम मेंे गुरुवार  30 सितंबर की सुबह हुआ।  कारधा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचानामा किया।  मृतकों में गोंदिया निवासी महेश भूनेश्वर जोशी (35) और देवेंद्र शिवचरण मानकर (35) का समावेश है।  
 

Created On :   30 Sept 2021 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story