डायल-100 के पायलट पर कट्टा तान भाग गया चोर, एलईडी चोरी की थी दो बदमाशों ने

Two Led theft showing gun to dial 100 driver in chhindwara
डायल-100 के पायलट पर कट्टा तान भाग गया चोर, एलईडी चोरी की थी दो बदमाशों ने
डायल-100 के पायलट पर कट्टा तान भाग गया चोर, एलईडी चोरी की थी दो बदमाशों ने

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। तामिया जनपद क्षेत्र की बम्हनी ग्राम पंचायत से एलईडी चोरी कर भाग रहे दो बाइक सवारों को रोकने की कोशिश कर रहे डायल 100 के पायलट पर कट्टा अड़ाकर आरोपी घने जंगल में भाग गए। घटना बुधवार रात लगभग दस बजे की है। डायल-100 को पाइंट मिला कि दो चोर बम्हनी पंचायत से एलईडी चुराकर भाग रहे हैं। माहुलझिर थाने की एफआरवी झिरपा से माहुलझिर की ओर चोरों की तलाश करने निकली। ग्राम पुरतला के समीप डायल-100 को सामने से आते दो बाइक सवार दिखाई दिए। पुलिसकर्मियों ने बाइकर्स को रोकने की कोशिश की। इस दौरान बाइकर्स भाग निकले। पुरतला से कुछ दूरी पर एफआरवी में पदस्थ संजय चौबे को बाइक सवार दिखाई दिए। संजय चौबे ने बाइक को रोका और पीछे बैठे आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी पायलट को धक्का मारकर जंगल में भागने लगा। पायलट ने दोबारा उसे पकडऩे की कोशिश की तो आरोपी ने कट्टा दिखाकर धमकाया और भाग निकला। प्रधान आरक्षक एस वायकर, ड्राइवर मितेश डेहरिया ने दूसरे आरोपी का पीछा किया, लेकिन वह भी अंधेरे में भागने में कामयाब हो गया।
रातभर जंगल में की छानबीन-
पुलिस टीम को चकमा देकर भागे चोरों को पकडऩे रातभर जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया गया। आरोपियों की धरपकड़ के लिए गठित टीम ने पुरतला के जंगल से लेकर सप्तधारा के जंगलों तक आरोपियों की तलाश की, लेकिन आरोपी नहीं मिले।
एक सप्तधारा के जंगल में गायब-
बाइक से एलईडी लेकर भाग रहे आरोपियों को पुरतला के समीप घेरा गया। इनमें से एक आरोपी पुरतला के जंगल में भागा और दूसरा बाइक लेकर तामिया की ओर भागा। एक पुलिस टीम ने बाइक सवार का पीछा किया तो वह सप्तधारा के जंगल में गायब हो गया।
क्या कहते हैं अधिकारी-
चोरी की सूचना के बाद डायल-100 ने आरोपियों को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। अंधेरा होने की वजह से स्पष्ट नहीं हो पाया कि पायलट पर आरोपी ने कट्टा ताना था या नहीं। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
-श्रीनाथ झरबड़े, टीआई, महुलझिर थाना

 

Created On :   23 Feb 2018 1:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story